The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

जिला बार एसोसिएशन कैथल में हुआ रणदीप सुरजेवाला का भव्य स्वागत, जिला बार एसोसिएशन ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन, कैथल क़ो सजाना व संवारना ही हमारा लक्ष्य – रणदीप सुरजेवाला

कैथल ( गगन थिंद ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला आज जिला बार एसोशिएशन कैथल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जिला बार एसोसिएशन प्रधान बलजिंन्द्र सिंह मलिक व एसोसिएशन के मैम्बर्स ने सुरजेवाला को सरस्वती माता की मूर्ति भेंट की और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। पूर्व सेक्रेटरी करन कालरा ने कहा कि कैथल क़ो तरक्की व विकास में आगे बढ़ाने के लिए सुरजेवाला परिवार ने हमेशा कार्य किए और आगे बढ़ाकर भी दिखाया। शहर से किसी भी व्यक्ति ने सामाजिक कार्यो के लिए जो मांग की उसे तुरंत प्रभाव से लागू किया। लेकिन आज जो भाजपा के प्रत्याशी हैं लीला राम उन्होंने एक फूट्टी कौड़ी भी बार एसोसिएशन क़ो नहीं दी। सिर्फ वोट माँगने का ढोंग तो करते हैं लेकिन कैथल व जिला बार कॉम्पलेक्स के लिए एक नया काम भी नहीं किया।

जिला बार एसोसिएशन ने रणदीप सुरजेवाला का स्वागत करते हुए इस शहर और खासकर बार एसोसिएशन के लिए अपना अहम् योगदान दिया जाने पर सभी सदस्यों ने धन्यवाद किया और इलाके की तरक्की क़ो दोबारा फिर से सजाने की पहल में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

सुरजेवाला ने वकील साहिबान क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि कैथल में जिला सचिवालय, न्यायिक परिसर का निर्माण, जिला सचिवालय में राजस्व रिकोर्ड के कमरे,यात्री लिफ्ट का निर्माण, वकीलों के लिए बार कोम्प्लेक्स का निर्माण,न्यायिक परिसर में बार काम्प्लेक्स एडीआर सेंटर व 15 कार गैराज का निर्माण करवाया। शहर में हर सरकारी ऑफिस का निर्माण करवाया जिस कारण शहर का नव निर्माण सुनिश्चित हुआ है। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब इलाके की तरक्की, उन्नति व खुशहाली के लिए न्याय करने का समय आ गया है। अब कैथल को ट्रेडर्स और प्रोफेशनलस तरीके से आगे बढाने का समय आ गया है। क्योंकि कैथल की तरक्की व उन्नति ही मेरा मुख्य ध्येय है जिसे हम आपके सहयोग और साथ से सार्थक करेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि साल 2005 से पहले इलाके की शक्ल दयनीय थी, तरक्के के मामले में कैथल पिछड़ा हुआ था,गुंडागर्दी का आलम चारों तरफ फैला हुआ था, हर एक सुख सुविधाओं से कैथल वंचित था लेकिन जब रणदीप सुरजेवाला को कैथल की सेवा करने का मौका मिला तो हमने जनता के आशीर्वाद से कैथल की दशा और दिशा बदलने का काम किया। हमने इलाके की शक्ल बदली, चहुंमुखी विकास को बढया, तरक्की के रास्ते पर कैथल को आगे बढाया। हर वर्ग, हर जाति को साथ लेकर चलें। क्योंकि काम की जात नहीं और जात का काम नहीं।

सुरजेवाला ने कहा कि कैथल जो एक सड़क का शहर होता था, हमने ये सुनिश्चित किया कि कैथल को विकास के मामले में हर वो सुविधा मिले जिससे हर एक व्यक्ति को गर्व हो।उन्होंने कहा कि हमने कैथल जिले की चारों विधानसभा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाएं जिसमें कैथल में 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाएं। भाजपा सरकार व लीला राम ने 10 सालों से जिले में एक भी सीवरेज ट्रीटमेंट क्यों नहीं लगवाया? हमने पीने के पानी के लिए वाटर वर्क्स लगवाएं। लगभग 1100 सबमर्सीबल पम्प कैथल शहर में लगवाएं और ऐसे ही सभी गाँवों में सबमर्सीबल पम्प कनेक्शन दिए लेकिन भाजपा ने सभी के कनेक्शन काट दिए? उन्होंने कहा कि हमने शहर के हर कोने में बुस्टिंग स्टेशन लगा रखे हैं, 3 सीवरेज की मशीन शहर को दी हैं। हम 15 दिन में हर सीवरेज की सफाई करते थे आज भाजपा के 10 साल के शासनकाल में किसी भी सीवरेज की सफाई क्यों नहीं हो पा रही? उन्होंने कहा कि हमने कैथल जिले में 82 बिजलीघर बनाएं। भाजपा ने एक भी बनाया हो तो बताएं? हमने कैथल में दो सरकारी पोलटेक्निकल कॉलेज एक चीका में श्री गुरु गोबिंद सिंह पोलिटेकनिकल और दूसरा शेरगढ़ कैथल में भगवान परशुराम पोलीटेकनीकल कोलेज बनाया, भाजपा ने क्यों एक भी नहीं बनाया? बल्कि भगवान परशुराम का नाम ही बदल दिया।

उन्होंने कहा कि हम कैथल में एक ड्राईविंग स्कूल लेकर आएं जिसमें हरियाणा के हर कोने से आकर लगभग 5 हजार बच्चों ने रोजगार प्राप्त किया। हमने 37 नए पार्क बनाएं, हमने नवग्रह कुण्डों व गाँव और शहर के तीर्थों का जीर्णोधार करवाया, जिले में 4 स्टेडियम खानपुर में गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम, अम्बाला रोड़ पर चौ, छोटू राम इंडोर स्टेडियम, आरकेएसडी में इंडोर स्टेडियम बनवाएं लेकिन भाजपा ने जिले में एक भी कॉलेज, ड्राईविंग स्कूल, पार्क, तीर्थ, स्टेडियम बनाया हो तो बताएं? उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लीला राम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज भाजपा व उनके नेता गुंडागर्दी की बात कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं क्योंकि यही उनका चाल, चेहरा और चरित्र है लेकिन कांग्रेस का काम इलाके की तरक्की, विकास और कैथल क़ो आगे बढ़ाने का है।

जिला बार एसोसिएशन व जनता से अपील करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके भाई रणदीप ने कैथल शहर की तस्वीर बदली हो,शहर से गुंडाराज ख़त्म किया हो,हर वर्ग को साथ लेकर चले हो,निष्पक्ष तौर पर कैथल की सेवा की हो और अगर आपका जवाब हाँ है तो इलाके की तरक्की के नाते, इस बार काउंसिल के मैम्बर के नाते आप मेरी मदद कीजिये और आने वाली 5 अक्टूबर को आपके भाई व साथी आदित्य सुरजेवाला को भारी मतों से विजयी बनाएं व इलाके क़ो मजबूत करें। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बलजिंन्द्र मलिक, उप्रधान विनय गर्ग, सेक्रेटरी सुमन, क़ोषाध्यक्ष इंद्रजीत माट्टा, एडवोकेट कविराज शर्मा, एडवोकेट दलबीर पुनिया, एडवोकेट आर के निझावन, एडवोकेट पीएल भारद्वाज, एडवोकेट रणधीर सिंह, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान, एडवोकेट सुरेंद्र मलिक, एडवोकेट सुभाष मेहला,एडवोकेट नफे सिंह बेरवाल, एडवोकेट बलजीत मोर, एडवोकेट दिनेश त्यागी, एडवोकेट वेद प्रकाश, एडवोकेट रमेश सन्धाना, एडवोकेट अमृत मलिक, हरपाल मलिक, एडवोकेट विक्रम नैन, एडवोकेट सुभाष शर्मा, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, एडवोकेट दिनेश ढुल, एडवोकेट हरबंश भूरिया, एडवोकेट राजिंन्द्र गेरा, एडवोकेट जितेन कादियान, एडवोकेट सतपाल शर्मा सहित अन्य वकील साहिबान मौजूद रहे।

Related posts

जानलेवा हमले के 19 दोषियों को पांच-पांच साल की कैद, पंचायती जमीन ठेके पर लेने की थी रंजिश

The Haryana

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव

The Haryana

जुलाना में जेजेपी को एक और झटका, पूर्व हलका प्रधान ने इनेलो का थामा दामन, 2004 में लड़ चुके विधानसभा चुनाव

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!