The Haryana
नई दिल्लीपानीपत समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

सोनीपत में नेत्रहीन युवती से दुष्कर्म- मकान मालिक के बेटे ने शादी का दिया था झांसा; पुलिस ने किया केस दर्ज

हरियाणा के सोनीपत में एक नेत्रहीन युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि वे जिस मकान में किराए पर रहते थे, उसके मालिक के लड़के ने उससे शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। थाना सेक्टर-27 पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया है कि सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में बिहार निवासी एक व्यक्ति परिवार समेत किराए के मकान में रह रहा है। परिवार में उसके अलावा पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां भी साथ रहती थी। एक बेटी की शादी कर दी गई है। अब छोटी बेटी जो कि नेत्रहीन है ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे उसके मकान मालिक के बेटे ने उससे नजदीकी बढ़ाई और शादी कर झांसा दिया।

अकेली देखकर बहकाया

उसकी बहन की शादी के बाद दो साल से वह घर पर अकेले ही रह रही थी। उसके पिता दुकान पर काम करने और मां घरों मे साफ सफाई के लिए चली जाती थी। साथ ही दोनों भाई भी काम धंधे के लिध् घरों से निकल जाते थे। पीछे से एक दिन मकान मालिक का लड़का राकेश उसके साथ आया और शादी करने के नाम पर उसे झांसे में ले लिया। इसके बाद उसने उससे दुष्कर्म किया। वह उसके शादी के झांसे में आ गई। इसके बाद युवक ने उससे कई बार दुष्कर्म किया।

पत्नी लौटी तो देने लगा धमकी

बाद में उसे पता चला कि राकेश तो पहले से ही शादीशुदा है। इस पर उसने ऐतराज जताया तो उसने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का वादा किया। उसकी पत्नी मायके चली गई तो उसे लगा कि असल में वह उससे विवाह कर लेगा। लेकिन बाद में उसकी पत्नी मायके से लौट आई तो उसने उससे बात करना भी बंद कर दिया। उसने एक बार शादी की बात की तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पता चलने पर घर छोड़ा

राकेश की हरकतों और धमकी के बारे में परिजनों को पता चला तो वे उसके मकान को छोड़कर दूसरी जगह रहने को आ गए। नेत्रहीन लड़की ने अब पुलिस को राकेश के खिलाफ एसपी को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मां ग की। सेक्टर-27 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वह अभी फरार बताया जा रहा है।

Related posts

15 साल से कम उम्र के बच्चों को कब दी जाएगी कोविड वैक्सीन? केंद्र ने दिया जवाब

The Haryana

हरियाणा में किसानों की गिरफ्तारी के आदेश:पराली जलाने पर सरकार सख्त; मुख्य सचिव ने डीसी की मीटिंग ली, किसान ब्लैक लिस्ट किए

The Haryana

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण: 15 अक्टूबर को भव्य समारोह की तैयारियां शुरू

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!