हरियाणा के रेवाड़ी में एक नाबालिग छात्रा को होटल में ले जाकर उसके ही गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को कोचिंग सेंटर ड्रॉप करने की बात कहकर बाइक पर बैठाया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कसौला थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 12वीं की परीक्षा पास कर चुकी नाबालिग छात्रा शहर की ब्रास मार्केट में इंग्लिश की कोचिंग लेती है। गुरुवार को उसके ही गांव का 23 साल का युवक उसे घर से कोचिंग जाते समय रास्ते में मिला। आरोपी ने उसे रेवाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया।
आरोपी उसे कोचिंग सेंटर लेकर जाने की बजाय सीधे शहर के एक होटल में ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घबराई छात्रा घर पहुंची तो परिजनों ने उससे कारण पूछा। छात्रा ने खुद के साथ हुई आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।