The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचारराजनीतिरेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारवायरलसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित तीसरी आंख की निगरानी में बटेंगा राशन

(गौरव धीमान) हरियाणा के सभी राशन डिपो पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। इससे डिपो पर चोरी और राशन न मिलने की शिकायतों में काफी मात्रा में कम होंगी। चंडीगढ़ में हरियाणा निवास पर हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक हुई। बैठक के अध्यक्ष राज्यमंत्री राजेश नागर रहे। मंत्री ने राशन डिपो पर सामग्री के समय पर वितरण करने के लिए निर्देश। पूरे महीने राशन की दुकानें समय से खुलेंगी।शिकायत आए और डिपो खुल नही रहा तो उसका लाईसेंस रद्द किया जाएगा।

सुबह 8 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे खुले रहा करेंगे डिपो

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आम लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सर्दियों में अब सुबह 8 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे के दौरान राशन डिपो खुले मिलेंगे। डिपो पर पूरा राशन मिलेगा। राशन वितरण में कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गरीबों को उनका हक समय पर मिले, सरकार की पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में आने वाली कमियों को जल्द दूर किया जाएगा। समय पर राशन वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

32 लाख परिवारों को मिल रहा लाभ

प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 32 लाख परिवार पीडीएस योजना का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में उचित मूल्य की 9434 दुकाने हैं, जिन पर स्वचालित पीओएस मशीनों द्वारा लोगों को राशन दिया जा रहा है। सरकार ने उचित मूल्य की 33 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को देने का पिछले दिनों फैसला भी लिया था।

Related posts

हिसार में अग्निनपथ के तहत ‘अग्निवीर’ की भर्ती शुरू: 4 जिलों के 23 हजार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

The Haryana

‘पाताल लोक 2’ के दूसरे सीजन के लिए गुल पनाग ने किया खुलासा, कहा- पुरुष और स्त्री एक-दूसरे को पूरी तरह नहीं समझ पाते

The Haryana

मुख्यमंत्री ने दी 8.15 करोड़ रुपए की मनोहर सौगात- 52 विकास कार्यों पर खर्च होगी राशि, जल्द शुरू होंगे काम :राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!