The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारनौकरियांहरियाणा

KUK में 82 पदों की भर्ती- 7 फरवरी से 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन, 77 सहायक प्रोफेसर (बजटिड), 5 सहायक प्रोफेसर (SFS)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के 82 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 7 फरवरी से 28 फरवरी तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विषयों के 77 सहायक प्रोफेसर (बजटिड) व 5 सहायक प्रोफेसर विधि विषय में (एसएफएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुवि के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।

इन विभागों में सहायक प्रोफेसर के आवेदन करें

7 फरवरी से पात्र उम्मीदवार कुवि के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र उम्मीदवार कुवि के बॉटनी विभाग, कॉमर्स विभाग, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय, अर्थशास्त्र, शिक्षा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, अंग्रेजी विभाग, विदेशी भाषा विभाग, हिन्दी, गृह विज्ञान, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज, विधि विभाग, माइक्रोबायोलॉजी, पंजाबी, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा विभाग, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, संस्कृत एवं इंडोलॉजिकल स्टडीज, संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग, सोशल वर्क, सांख्यिकी विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग एंड रिसर्च, यूनिवर्सिटी ऑफ स्कूल मैनेजमेंट तथा विधि संस्थान में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related posts

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर हुई चोरी, पत्नी के साथ गए थे दिल्ली; पीछे से चोरों ने ताला तोड़कर कैश-सोना और सामान चोरी किया

The Haryana

PGT-TGT भर्ती को लेकर BJP-JJP पर सुरजेवाला का वार:बोले- 2019 में हुई भर्ती का आज तक पता नहीं; नौकरी के लिए 40 हजार बच्चे खा रहे दर-दर की ठोकरें

The Haryana

31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएंगे किसान, मिशन यूपी के तहत भी करेंगे प्रचार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!