The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

करनाल के सुपर मॉल के स्पा सेंटर पर रेड, अंदर जो मिला उसे देख हैरत में पड़ गई पुलिस

करनाल. करनाल में सुपर मॉल में स्पा सेंटर (Spa center) में करनाल पुलिस (karnal Police) की तरफ से रेड की गई. सुपर मॉल में स्पा सेंटर में गलत काम होने की पुलिस लगातार शिकायतें मिल रही थीं, और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. आज पुलिस की तरफ से सुपर मॉल के कई स्पा सेंटर में रेड की गई. जहां पर कई युवतियों को हिरासत में लिया गया. पकड़ी गई लड़कियां कैमरे के सामने आने पर अपना मुंह छिपाती भाग रही थीं.

पुलिस ने कुछ लड़कों को भी इस रेड से हिरासत में लिया गया है. सुपर मॉल में कई समय से कई मसाज पार्लर चल रहे थे, शिकायत भी मिली थी कि यहां पर गलत काम होता है, वेश्यावृत्ति का धंधा भी चलता है. लेकिन पुलिस इस बात को दरकिनार कर रही थी लेकिन आज सुपर मॉल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुलिस वहां पर पहुंची.

स्पा सेंटर से मिले कंडोम, शराब की बोतलें
स्पा सेंटर से कंडोम, शराब की बोतलें, बियर की बोतलें भी बरामद हुई हैं. फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों को मेडिकल के लिए लेकर जाया जाएगा. मॉल में आने वाले लोग भी मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे गंदे काम से काफी परेशान थे, पर अब पब्लिक भी समझ रही है कि अगर पुलिस कार्रवाई करेगी तो उसका एक अच्छा संदेश जाएगा.

ये लड़कियां दूसरे राज्यों से आकर यहां पर स्पा सेंटर में काम करने लग जाती हैं और ज़्यादा पैसे के लालच में स्पा सेंटर में गलत काम शुरू हो जाता है, जिसके चलते आज पुलिस की तरफ से ये रेड की गई है. सुपर मॉल करनाल के पॉश इलाके में सेक्टर 12 में पड़ता है.

Related posts

प्रयागराज में अब तक 20 लोगों की मौत, देर रात हादसे से भगदड़ मची

The Haryana

ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बस में चढ़कर ड्राइवर को पीटा, घटना से बच्चों में खौफ़ , सीसीटीवी कैमरे में कैद

The Haryana

कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने फिर किया भाजपा क़ो धराशायी, 36 बिरादरी के सैंकड़ो परिवारों ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!