The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़हरियाणा

हरियाणा में कांवड़ियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: अंबाला पुलिस ने जारी किया पोर्टल का लिंक

( अर्चना ) कांवड़ यात्रा-2022 के लिए उत्तराखंड जाने वाले कांवड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के कांवड़ियों को उत्तराखंड में एंट्री नहीं मिलेगी। आज अंबाला पुलिस प्रशासन ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अंबाला पुलिस ने जारी किया पोर्टल का लिंक

अंबाला पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस प्रशासन द्वारा जारी पोर्टल का लिंक https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad जारी किया है। बताया कि यह पोर्टल खोलने के बाद एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।

पोर्टल से मिलेगा रजिस्ट्रेशन नंबर

पोर्टल पर अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, घर का पता, हरिद्वार आने व वहां से जाने की तिथि, ग्रुप में सदस्यों की संख्या और वाहन नंबर भी रजिस्टर्ड कराएं। इसके पश्चात एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होगा, जिसके आधार पर उत्तराखंड में एंट्री होगी।

सभी थाना प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस जल्द ही रूट प्लान तैयार करेगी, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कांवड यात्रा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी पोर्टल पर पंजीकरण बारे कांवड़ियों को जागरूक किया जा रहा है।

 

Related posts

सवामणी लगाने सालासर गया था परिवार, नौकर ने चोरी कर लिए 27 लाख रुपये

The Haryana

लीला राम ने किया बाजार में डोर टू डोर, व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी हमारी है- लीला राम

The Haryana

शिक्षा निदेशालय ने 25 मई तक खोला पोर्टल्- पहले 300 स्कूलों ने किया था आवेदन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!