( गगन थिंद ) अंबाला जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने छोटे भाई के परिवार की निर्ममता से हत्या कर दी. नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर रानी के नजदीक गांव रतो में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने छोटे भाई के परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपित ने रविवार की देर रात को वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद आरोपित ने शवों को जलाने की कोशिश भी की. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी रात के 3 बजे मौके पर पहुंचे. अधजले शवों को अम्बाला कैंट अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रियाटर्ड फौजी भूषण ने अपने ही भाई, भाभी, 6 माह का भतीजा, 5 साल के भतीजी व मां की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या करने के बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया. इस बीच पिता ओम प्रकाश ने विरोध किया तो उससे भी मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि भाई की एक बेटी को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. मृतकोंं की पहचान भाई 35 वर्षीय हरीश, भाभी 32 वर्षीय सोनिया, मां 65 वर्षीय सरोपी, 5 वर्षीय यशिका, 6 माह का भतीजा मयंक के रूप में हुई. घायल पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है. जबकि मृतक की एक बेटी को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. नारायणगढ़ पुलिस ने सभी के शवों को छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
SP ने गठित की टीमें
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी मौके से फरार हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।अंबाला छावनी में सिविल अस्पताल के RMO डॉ. मुकेश ने बताया है कि आज सुबह करीब 7 बजे उनके पास 5 अधजली लाशें आई थीं। इनमें से 3 वयस्क और 2 बच्चों की लाशें हैं। इन्हें शवगृह में रखवा दिया गया है। इनके परिवार से अन्य कोई व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंचा है।