कैथल | जहां लोगों को बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पर भी कनेक्शन नहीं मिलता। वहीं कैथल में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है जिसमें कैथल के बिजली विभाग द्वारा बिना दस्तावेजों के बिजली कनेक्शन देने के आरोप में करनाल विजिलेंस ने कैथल बिजली विभाग के SDO,CC व JE सहित तीनों अधिकारियों को दोषी करार करके विभाग को उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की है..
बताते चलें कि इस मामले की शिकायत कैथल के आरटीआई कार्यकर्ता मेहर चंद राविश द्वारा की गई थी जिस बीच उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए थे कि वे बिना किसी दस्तावेजों के नियमों के विरुद्ध मिलीभगत करके बिजली के नए कनेक्शन लोगों को दिए गए हैं इस शिकायत की जांच करनाल विजिलेंस द्वारा की गई जिस बीच विजिलेंस ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जांच में शामिल किया और लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की तथा अपनी जांच रिपोर्ट में विजिलेंस ने उपरोक्त तीनों अधिकारी व कर्मचारियों को दोषी करार देते हुए उनके विभाग को इनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है अब देखना होगा कि विभाग इन अधिकारी व कर्मचारियों की विभाग कब तक कार्यवाही करता है