झज्जर जिले में रेवाड़ी के रहने वाले एक बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। बहु-छुछकवास रोड पर वह एक होटल पर काम करता था। साल्हावास थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव झोलरी निवासी दयानंद (62) पिछले 3-4 साल से परिवार से अलग रहते हुए बहु-छुछकवास रोड स्थित गांव सासरौली में एक होटल पर काम करता था। शुक्रवार की शाम होटल के पास ही हनुमान मंदिर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने दयानंद को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दयानंद सड़क किनारे जा गिरा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद साल्हावास थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और दयानंद के परिजनों को इसकी सूचना दी। दयानंद के बेटे कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।