The Haryana
All Newsकैथल समाचारजींद समाचारसिरसा समाचारहरियाणाहिसार समाचार

छात्रों का जोखिम भरा सफर- किसी को चिंता नहीं, हिसार में रोडवेज की बसों में लटक कर जाते स्कूल-कॉलेज

हरियाणा के हिसार में कई गांवों के छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज जाने के लिए भी हर रोज जंग लड़नी पड़ती है। बसों की कमी के चलते वे बस की खिड़कियों और यहरं तक पीछे भी लटक कर जान जोखिम में डालकर सफर करने को विवश हैं। न तो इस तरफ रोडवेज के अधिकारियों का ध्यान है और न ही बस के चालक-परिचालक ही इसको लेकर गंभीर हैं। जो भी छात्रों को बसों पर लटके देखता है, वह किसी अनहोनी की आशंका से सिहर जाता है।

बसों मे लटकने की मजबूरी

बताया गया है कि हिसार के लगभग हर गांव से हर रोज हजारों विद्यार्थी अपने स्कूल-कॉलेज में पढ़ने के लिए जाते हैं। लगभग हर गांव से बसें चलती हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की समस्या कम नहीं हो रही। इसी प्रकार की एक बस सेवा गांव घिराय- सुलखनी -धांसू हिसार रूट पर चल रही है। यहां सुबह बसों की सेवा बड़ी सीमित है और छात्र बसों में खिड़कियों व बस के पीछे लटक कर सफर करने पर विवश है। उनको तो हर हाल में समय पर संस्थान पहुंचने की जल्दी होती है।

राहगिरों ने बनाया वीडियो

स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्र 21वीं सदी के भारत में भी अपनी जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं जरा सी चूक हो गई तो सीधा मौत के मुंह में समा जाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है घिराय-धांसू-हिसार रूट पर चल रही है। मंगलवार सुबह यहां चलने वाली राज्य परिवहन की बस का खौफनाक सफर लोगों ने मोबाइल फोन में कैद किया। बस तेज रफ्तार से दौड़ रही है और कुछ छात्र जहां खिड़कियों में लटके हैं, वहीं कई बस के पीछे बिना किसी सॉलिड स्पोर्ट के लटके दिखाई देते हैं। पीछे वाले हिस्से पर विद्यार्थी स्कूल बैग भी साथ लिए हैं। जरा सी लापरवाही में छात्र की जान भी जा सकती है।

चालक-परिचालक लापरवाह

इसमें सीधे तौर पर चालक व परिचालक की लापरवाही मानी जा रही है। खिड़की और बस के पीछे वाले हिस्से में लटकना गैरकानूनी है, लेकिन इसकी चिंता न तो चालक परिचालक को है और न ही जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे विद्यार्थियों को। तेज गति से दौड़ रही बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related posts

चोरी की बाइक के साथ आरोपी और बाइक खरीदने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया

The Haryana

एक दिन के लिए शैडो सीटीएम बना चरखी दादरी निवासी 12 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष

The Haryana

श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण – मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकडिय़ां कर रही हैं निरंतर अभ्यास

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!