The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारसरकारी योजनाएंहरियाणा

हरिपुरा से गुहणा तक बनेगी सड़क- 49 साल पुरानी मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री से 1.95 करोड़ रुपये हुए मंजूर

कैथल, 11 फरवरी ( )महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत विधानसभा के गांव हरिपुरा से गुहणा तक सडक बनाने की पांच दशक पुरानी मांग को मंजूर करवाते हुए ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 4.3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए एक करोड़ 95 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। इस सडक की मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के प्रयास पर मुख्यमंत्री से मंजूर हुए 1.95 करोड़ रुपये

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव हरिपुरा से गुहणा के बीच कच्चा रास्ता होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में बडी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में हरिपुरा के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात करते हुए बताया था कि वर्ष 1973 से वह इस सड़क को बनवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हरिपुरा से गुहणा तक 4 किलोमीटर 300 मीटर के खंड में गुरूद्वारा व डेरा स्थित है, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीणों का आवागमन होता है। यही नहीं अपनी फसल मंडी ले जाने में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर बरसात के मौसम में इस कच्चे रास्ते की हालत और भी खराब हो जाती है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव तैयार करवाया तथा विभागीय प्रक्रिया को पूरा करवाया। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को हरिपुरा से गुहणा तक एक करोड़ 95 लाख रूपये की राशि से सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है। इस सड़क के पहले 2400 मीटर खंड 5 करम तथा 1930 मीटर का खंड 6 करम का बनाया जाएगा।

इन गांवों का होगा आपसी संपर्क मार्गों का निर्माण

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत ग्रामीण हलका है, जिसमें गांवों के आपसी संपर्क मार्गों का निर्माण उनकी प्राथमिकता का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हलके में 6.60 करोड रूपए की राशि खर्च करके पांच सडकें बनाई जा रही हैं, जिसमें 1.82 करोड रूपये की राशि से खेड़ी लांबा से सजूमा, 1.49 करोड रूपये की राशि से शिमला से भाना ब्राह्मणीवाला, 17.76 लाख रूपये की राशि से बात्ता बस स्टैंड से राजकीय कन्या विद्यालय बात्ता तक, 2.09 करोड रूपये की राशि राजौंद से मुंडवाल तथा एक करोड रूपए की राशि से धर्मसिंह गेट से चंदाना शामिल हैं। वहीं 7 सडकों के निर्माण पर 2.40 करोड रूपए खर्च होंगे, इसमें 73.21 लाख रूपये की राशि से प्यौदा से सेगा तक, 48.56 लाख रूपये से ब्राह्मणीवाला से रोहेडिय़ां तक, 23.39 लाख रूपये की राशि से बस स्टैंड चंदाना से रेलवे स्टेशन कुतुबपुर तक सड़क, 23.37 लाख रूपये से कैलरम से मुख्य हिसार रोड तक, 24.57 लाख रूपये से कोलेखां से खेडी लांबा तक, 28.44 लाख रूपये से नरवल से धुंधरेहड़ी तक, 19.24 लाख रूपये से दुमाडा से चंदाना मुख्य हिसार रोड तक सडक निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

Related posts

करनाल में पराली के गट्ठरों में आग लगाने वाले बदमाशों पर FIR दर्ज, सुरक्षा गार्ड से की मारपीट

The Haryana

खनौरी बाईपास पर बिना एनओसी चल रही बैटरी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पहले भी की गई थी सील, नाम बदलकर फिर की थी शुरू

The Haryana

यूक्रेन में फंसा मुरादाबाद का अमान- परिवार से संपर्क टूटा, पिता बोले- एबेंसी के सारे नंबर बिजी, मदद नहीं मिल रही

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!