The Haryana
All Newsक्राइमपलवल समाचारहरियाणा

पलवल में महिला की हत्या करके लूटपाट- बच्चों को बंधक बना कर मुंह पर लगाई टेप; मृतका के कानों के कुंडल और कीमती सामान लूटा

हरियाणा के पलवल में हथियार बंद नकाबपोश लुटेरों ने रेलवे कॉलोनी में एक महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर, उसके कानों के कुंडल लूट ले गए। घर में मृतक महिला का दोहते व दो दोहती के हाथ-पैर कपड़ों से बांध दिए और शोर न मचाएं इसलिए मुंह पर टेप लगा दी। घटना बुधवार सुबह सुबह करीब साढे 8 बजे की बताई जा रही है।

सूचना पर डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतका की बेटी की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट व हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेलवे कॉलोनी में वारदात

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 36 वर्षीय प्रिया श्रीवास्तव रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहती है। क्वार्टर में प्रिया श्रीवास्तव अपने तीन बच्चों छह वर्षीय पूजा, चार वर्षीय मिष्टी व दो वर्षीय वंश के साथ रहती है। लेकिन उसके ड्यूटी पर जाने के बाद उनकी देखभाल के लिए प्रिया की मां 60 वर्षीय मीरा देवी घर पर रहती थी।

प्रिया श्रीवास्तव के पिता सुभाषचंद माथुर रेलवे कॉलोनी से कुछ दूरी पर अलग मकान बनाकर रहते हैं। मृतक महिला के पति सुभाष चंद माथुर रेलवे में नौकरी करते थे और वी आर एस लेकर अपनी बेटी प्रिया को नौकरी पर लगाया था।

सुबह आठ बजे लूट व हत्या को दिया अंजाम

कैंप थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि प्रिया श्रीवास्तव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार सुबह वह आठ बजे के करीब अपनी ड्यूटी पर चली गई। करीब सवा 9 बजे उसे सूचना मिली की क्वार्टर में लूट हो गई है। पीड़िता ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसकी मां मीरा देवी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था।

तीनों बच्चों के मुंह पर टेप लगी थी और हाथ-पैरा कपड़ों से बांधे हुए थे। मौके पर मौजूद सात वर्षीय पूजा ने बताया कि करीब आठ बजे तीन नकाबपोश आए और लूट करने लगे। बाहर आवाज नहीं जाए इसके लिए लुटेरों ने घर में रखे टेलीविजन की आवाज तेज कर दी।

नानी मीरा देवी ने विरोध किया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और और उनके हाथ-पैर बांध कर मुंह पर टेप लगा दी। लुटेरे मीरादेवी के कानों में पहने हुए कुंडलों को लूट कर ले गए, इसके अलावा घर में रखे कीमती सामान को ले गए।

पूजा ने दरवाजा खोलकर मचाया शोर

लुटेरो के जाने के बाद पूजा ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला और बाहर निकल कर लोगों को शोर मचाकर घटना की सूचना दी। आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाश घर की पिछली दीवार को फांद कर घर में दाखिल हुए थे। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

क्या कहते है जांच अधिकारी

किठवाड़ी पुल चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह तेवतिया ने बताया कि पीड़िता प्रिया की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ हत्या व लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही लुटेरों का सुराग लगा लिया जाएगा।

Related posts

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन न लगवाने वाले अध्यापको के खिलाफ होगी कार्यवाही-शिक्षा मंत्री कंवर पाल

The Haryana

सिरसा में पति-पत्नी पर हमला-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद SP ने लिया संज्ञान

The Haryana

गूगल-पे के जरिए भेजा एक लिंक; क्लिक करते ही खाते से साढ़े 46 हजार रुपए हो गए साफ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!