The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जेजेपी व इनेलो पर तंज:दीपेंद्र बोले- भाजपा के इशारे पर कर रही राजनीति, वोट काटू की भूमिका

Rohtak MP's taunt on JJP and INLD: Deependra said - doing politics at the behest of BJP, role of vote cutter

( गगन थिंद ) रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी व इनेलो पार्टी पर निशाना साधा। इनेलो का बीएसपी से और जेजेपी का एएसपी पार्टी से गठबंधन हुआ है। इस पर तंज कसते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने दोनों को वोट काटू पार्टी बताया और कहा कि इनका मुकाबला प्रदेश में चल रहा है, लेकिन नोटा से।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और इनेलो दोनों ऐसी पार्टियां हैं। जो भाजपा के इशारे पर पिछले 10 वर्षों से प्रदेश में राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा की जनता समझ चुकी है। जेजेपी और इनेलो दोनों पार्टियां वोट काटू की भूमिका में आ चुकी है और लोगों ने उनकी भूमिका को नकार दिया है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देखा कि जेजेपी और इनेलो को नोटा के इर्द-गिर्द वोट मिली हैं। इनका कड़ा मुकाबला प्रदेश में चल रहा है, लेकिन नोटा से चल रहा है। इन दोनों पार्टियों की प्रदेश में यह स्थिति है।

दीपेंद्र बोले- प्रचंड बहुमत से हरियाणा में बनेगी सरकार

उनसे सवाल पूछा कि पूरे प्रदेश में रैली कर रहे हैं और घूम रहे है तो क्या लग रहा है कांग्रेस कितनी सीट जीतेगी। इस पर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने दावा किया कि जो आंकड़ा या जीत का आंकलन करेंगे, उससे ज्यादा सीटें जीतकर दिखाएंगे। प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी। यह हमारा विश्वास है।

Related posts

स्काउट एंड गाइड शिविर में महिला से चार व्यक्तियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

The Haryana

शिक्षामंत्री बोले- केजरीवाल पहले दिल्ली में लागू करे विधायकों की एक पेंशन, 134ए, RTE रहेगा लागू

The Haryana

ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए, पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!