The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरराजनीतिवायरलहरियाणा

व्यापारियों के 2500 करोड़ रुपये माफ, लाडो लक्ष्मी योजना का इंतजार

( गगन थिंद ) हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों के लिए नई नई योजनाएं लाकर आमजन को उन योजनाओं का लाभ पंहुचा रही है. ऐसे में नायब सरकार ने चंडीगढ़ में कैबिनेट की मीटिंग की. जिसमे सीएम ने cकई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले लिए.  हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में छोटे व्यापारियों, गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत दी गई. सैनी सरकार ने जीएसटी से पहले बकाया कर को वसूलने और इसका भुगतान नहीं कर पाने की वजह से मुकदमेबाजी में फंसे छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए हरियाणा एकमुश्त निपटना योजना-2025 को मंजूरी दे दी है। इस दौरान CM ने कहा कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा की गई।

https://fb.watch/xja4oA94_R/

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अगर किसी व्यापारी पर 10 लाख से कम की राशि बकाया है तो उनका ब्याज माफ कर दिया गया है। उनके मूल से भी 1 लाख रुपए घटाया गया है। अब उन्हें बकाया खड़ी रकम में से सिर्फ 40% ही अदा करना होगा। इसी तरह 10 लाख से 10 करोड़ तक बकाया राशि पर भी ब्याज से छूट मिली है। अब उन्हें बकाया खड़ी रकम का 60% ही भरना होगा। इससे 2 लाख से अधिक व्यापारियों को लाभ मिलेगा. सरकार के फैसले से व्यापारियों को लगभग ढाई हजार करोड़ की राहत मिलेगी.

CM ने कहा कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा के आने वाले बजट सेशन में इस योजना के लिए बजट रखा जाएगा। चूंकि, इस योजना को लेकर सूबे पर बड़ा दबाव आने वाला है, इसे देखते हुए सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है।  इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमोफीलिया और थैलीसीमिया से पीड़ित रोगियों को दी जाने वाली पेंशन के लिए 18 वर्ष की आयु को समाप्त कर दिया गया है। पहले 18 वर्ष की आयु से अधिक को ही लाभ मिलता था। साथ ही यह भी निर्णय किया है कि इन दोनों बीमारियों को वित्तीय सहायता पेंशन के अतिरिक्त दी जाएगी.

इसके साथ ही पानीपत स्थित चुलकाना धाम के लिए भी कैबिनेट में एक बड़ा फैसला लिया गया है। बाबा खाटू श्याम जी के इस धाम के लिए पूजा स्थल बोर्ड बनाया जाएगा। इसके विधेयक-2025 को भी मंजूरी दी गई है। यहां लाखों की संख्या में पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। यहां एकादशी को मेले का भी आयोजन होता है। इस पवित्र स्थल की बड़ी मान्यता है.

इसी दौरान उन्होने कहा कि पूर्व कर्मचारियों, जिनके विभाग मर्ज हुए थे, उनकी पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी पूर्व कर्मचारियों को 6 से 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। कुछ कर्मचारियों को बुढ़ापा पेंशन भी लगी थी। उन पर 1 साल का 1 करोड़ 46 लाख रुपया माफ किया गया, क्योंकि एक कर्मचारी एक ही जगह से पेंशन ले सकता था।

दिव्यांगजनों के लिए 2016 में जो संशोधन में मंजूरी दी गई थी, अब उसमें 10 और दिव्यांगजनों की कैटेगरी जोड़ी गई हैं। इस फैसले से 32 हजार दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। 11 अलग कैटेगरी को भी दिव्यांगजनों को श्रेणी में जोड़ा गया है.

नायब सरकार हर पात्र व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसलें से आने वाले समय में हरियाणा उन्नति की राह पर चलेगा. हरियाणा में नायब सरकार को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट कर अपनी राय जरुर दे. ब्यूरो रिपोर्ट the Haryana

हरियाणावासियों को सरकार ने दिया ‘नायाब तोहफ़ा’

सीएम नायब सैनी का बड़ा फैसला

सीएम ने चंडीगढ़ में की कैबिनेट मीटिंग

कर्मचारियों को मिलेगी 6-20 हजार रुपये पेंशन

सीएम सैनी ने 2 लाख छोटे व्यापारियों का कर्ज किया माफ

लाडो लक्ष्मी योजना पर की बड़ी घोषणा

सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी दी

महिलाओं को ₹2100 महीने के लिए लाएंगे बजट

व्यापारियों के 2500 करोड़ रुपये सैनी सरकार ने किए माफ

Related posts

अवैध कालोनियों के मुद्दे पर हंगामा, शहरी निकाय मंत्री और कांग्रेस विधायक के बीच बहस.

The Haryana

SUV सेग्मेंट में फिर टक्कर देने के लिए उतरेगी ये कंपनी, अगले साल लॉन्च होगी धांसू गाड़ी

The Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम हैकिंग मामला हाईकोर्ट पहुंचेगा, कांग्रेस के पास 14 सीटों के सबूत, 4 सीट पर 3000 से कम मार्जिन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!