The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारपॉजिटिव ख़बर

MDN स्कूल के रुद्रादित्य ने किया आल इंडिया में कलायत का नाम रोशन

कलायत MDN के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करके दिखा दिया है। ग्रामीण आँचल में पढ़ने वाले बच्चे किसी से कम नही है।इन बच्चों ने यह परीक्षा पास करके MBBS में सरकारी व निजी चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिला के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।जैसा की विदित है की नीट परीक्षा एक कठिन परीक्षा है जो 720 अंको की होती है। जिसमें दस लाख विद्यार्थियों भाग लेते है। विद्यालय के पिछले रिकॉर्ड को कायम रखते हए रुद्रादित्य पुत्र श्री प्रशांत गौतम ने 693 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 595 रेंक प्राप्त किया है तथा आशीष पुत्र श्री सुशील कुमार ने 646 अंक प्राप्त किये |इन बच्चों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा मे भी मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था। इन विद्यार्थियों ने इसका श्रेय अपने माता -पिता, अध्यापको, व विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता को दिया है। बच्चों ने कहा डॉ विजय कुमार द्वारा दिये गए टिप्स व प्रेरणा व प्रोत्साहन ने समय समय पर उनके आत्मविश्वास को बड़ाया जिसके कारण वे यह परीक्षा पास करने में सफल हुए |इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डॉ० विजय कांसल ने बच्चो को बधाई देते हुए कहा की वे अपने जीवन में एक अच्छा डॉक्टर बन कर मानवता की सेवा करे। डॉ० निशा कांसल ने कहा यदि जीवन मे किसी मुकाम को हासिल करना चाहते हो तो उसके लिए नियमित अध्ययन की आदत डालें। निर्देशक सुनीता कंसल ,प्राचार्या मधु भल्ला व् एम् डी एम के प्राचार्य डॉ० राजकुमार जांगड़ा, ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की |

Related posts

हरियाणा में आज भी CET Exam: कुरुक्षेत्र के 25 केंद्रों पर लाइन लगे अभ्यर्थी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

The Haryana

हरियाणा में रक्षाबंधन पर आज दोपहर 12 बजे से कल रात 12 बजे तक महिलाएं व बच्चे कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

The Haryana

हिसार में लापता नाबालिग लड़की के परिजनों का 9 दिन से धरना, पिता ने किया आमरण अनशन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!