The Haryana
All Newsकैथल समाचारजींद समाचारदेश/विदेशरोहतक समाचारहरियाणा

नारनौल में युवक की पीट पीट कर निर्मम हत्या- बाजार में व्यापारियों ने छुड़वाया; फिर किडनैप कर पार्क में बरसाए डंडे, जयपुर में तोड़ा दम

हरियाणा के नारनौल शहर में एक युवक का कुछ लोगों ने मर्डर कर दिया। आरोपियों ने पहले सरे बाजार उसे पीटा। उसके बाद व्यापारियों ने जब उसे छुड़ा दिया तो हमलावर उसे किडनैप कर पार्क में ले गए। वहां पर लाठी-डंडों से पीट पीट कर उसे अधमरा कर दिया। शुक्रवार को घायल युवक ने जयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। हालांकि अभी पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार नारनौल शहर के मोहल्ला मिश्रवाड़ा में रहने वाला तुषार (20) गुरुवार की शाम किसी काम से जा रहा था। शहर के आजाद चौक पर कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। कुछ कहासुनी के बाद युवकों ने सरेआम उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच झगड़ा होता देख कुछ व्यापारियों ने तुषार को हमलावरों के चंगुल से छुड़ा दिया।

पार्क में मरा समझ फरार हुए युवक

बताया जा रहा है कि कुछ मिनट बाद ही युवकों ने तुषार का अपहरण कर लिया। वे और फिर उसे नजदीक ही स्थित राव बंशी सिंह पार्क में ले गए। वहां युवकों ने तुषार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। वह चोटों के चलते बेसुध हो गया तो फिर उसे मरा हुआ समझ युवक छोड़कर फरार हो गए।

अस्पताल से किया रेफर

हालांकि उस वक्त तक तुषार गंभीर रूप से घायल था। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और फिर उसके परिजनों को जानकारी दी। नागरिक अस्पताल में गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रैफर किया था। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए जयपुर ले गए।

पुलिस ने अभी नहीं की कार्रवाई

जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान तुषार ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तुषार की हत्या की वजह क्या रही और उसे किसने मारा यह बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी शहर के ही रहने वाले है, जिनके साथ कुछ दिन पहले तुषार की कहासुनी हुई थी। हालांकि असली सच्चाई तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगी।

Related posts

जिला के संबंधित अधिकारी जिले की टुटी सड़कों की करें सूची तैयार और जल्द दुरूस्त करने के दिए निर्देश-डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

हरियाणा में बड़ा फेरबदल- देर रात 15 आईपीएस का तबादला, कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त बनीं

The Haryana

कमलेश ढांडा की विधानसभा में मुख्यमंत्री सैनी ने की अपील…कलायत वालों एक बार फिर कमल के फूल को मज़बूत करने का काम करो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!