The Haryana
All Newsकैथल समाचारपंजाबराजनीतिहरियाणा

कैथल में शिअद प्रदेश पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे,कहा- बादल ने जत्थेदारों को बिना कारण हटाया, यह सहन नहीं

(RICHA DHIMAN)   कैथल में शिरोमणि अकाली दल बादल यूनिट के हरियाणा प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की प्रतियां सभी पदाधिकारियों ने चंड़ीगढ़ भेजी हैं। संबंध में पदाधिकारियों ने कैथल स्थित नीम साहिब गुरुद्वारा में बैठक की, जिसमें प्रदेश के कई जगहों से पदाधिकारी शामिल हुए।

जताया रोष

यूनिट के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सौथा व महासचिव सुखबीर मांडी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल कमेटी की ओर से जत्थेदार रणबीर सिंह व जत्थेदार सुल्तान सिंह को बिना कारण हटा दिया गया। इसकी वे निंदा करते हैं। इससे प्रदेश के पदाधिकारियों और सदस्यों में रोष है। इस कारण वे अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

पहले करनी चाहिए स्थिति स्पष्ट

शरणजीत सौथा व महासचिव सुखबीर मांडी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी में बादल परिवार की एकतरफा सोच उनकी समझ से परे है। बिना कारण किसी भी पदाधिकारी या सदस्य को हटा दिया जाता है। यह सही नहीं है। किसी को कार्यकारिणी से हटाने से पहले उसे स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। साथ में दूसरे पदाधिकारियों को भी बताना चाहिए, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला आगामी बैठक कर लिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा में प्रदेश स्तर की बैठक की जाएगी।

Related posts

पानीपत के 13 पुलिसकर्मियों को ड्रील पनिशमेंट: जांच के दौरान बरतीं लापरवाही

The Haryana

‘पाताल लोक 2’ के दूसरे सीजन के लिए गुल पनाग ने किया खुलासा, कहा- पुरुष और स्त्री एक-दूसरे को पूरी तरह नहीं समझ पाते

The Haryana

विधायक डॉ. बीएल सैनी बोलें-लोकल बॉडी पंचायती राज इंस्टीट्यूशन की कमेटी देखेगी विकास कार्य

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!