The Haryana
All Newsकैथल समाचारचंडीगढ़राजनीतिवायरलहरियाणा

सैनी-सैनी होरी है पुरे हिंदुस्तान मैं, कैथल में मनाया मुख्यमंत्री सैनी का जन्मदिन

( गगन थिंद ) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनके चाहने वालों ने हवन यज्ञ किया. और सीएम की दीर्घायु और हरियाणा प्रदेश की प्रगति की कामना की. और सीएम को जन्मदिन की बधाई एंव शुभकामनाएं दी.  साथ ही पुलिस द्वारा नशा मुक्ति मुहिम के तहत इस उपलक्ष्य पर नशे को जड़ से खत्म करने और नशा ना करने की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर कैथल के गायक बहादुर सैनी ने एक गीत सुनाया. जिस गीत को उन्होने खुद लिखा है.

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कटवाड़ ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि हरियाणा के जननायक और लोकप्रिय मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है और इस उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी की सारी टीम ने मिलकर एक हवन यज्ञ किया. जिसमें मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के लिए और उनकी दीर्घायु के लिए कामना की और हम सब लोगों ने मिलकर यह प्रार्थना भी की मुख्यमंत्री इसी प्रकार हरियाणा की जनता को अपना परिवार मानकर इसी प्रकार सेवा करते रहे और हरियाणा पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा के खिलाफ शपथ दिला कर मुहिम को आगे बढ़ने का काम किया.

सैनी महापंचायत के प्रधान रिंकु सैनी ने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री का जन्मदिन है इसलिए हमारे शहर में खुशी की लहर है और हम सब मिलकर उनकी लंबी आयु के लिए हवन किया है.  उसमें सब लोगों ने आहुति डाली है और कामना कि है कि हमारे मुख्यमंत्री हरियाणा को और आगे लेकर जाए और प्रगति और उन्नति करें.

इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष मनीँष कठवाड़, कैथल सैनी महापंचायत के प्रधान रिंकु सैनी, एसआई रामलाल, कांस्टेबल सुनील संधु और कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related posts

BJP के 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज संभव, दिल्ली में मीटिंग बुलाई गई

The Haryana

कैथल में फिर से सुरजेवाला ने दिया भाजपा क़ो बड़ा झटका, भाजपा के नेताओं भाजपा छोड़कर रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया समर्थन

The Haryana

LG दफ्तर ने लिखी चिट्ठी; कहा जेल में जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे सीएम अरविंद केजरीवाल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!