The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीरूस-यूक्रेनहरियाणा

सक्षम ने बताया- खारकिव शहर में घरों के बाहर गिराए जा रहे; डिस्फ्यूज नहीं कर रही यूक्रेन की सेना

यूक्रेन के खारकिव शहर में भारतीय छात्र पिछले तीन दिनों से टेंशन में दिन रात गुजार रहे हैं। शहर में बमबारी के बीच घरों के आगे गिर रहे बम भी टेंशन बढ़ा रहे हैं। खारकिव में कुछ जगहों पर रुसी लड़ाकू विमानों ने बम गिराए, परंतु यह बम फटे नहीं।

यूपी के छात्र सक्षम ने बताया कि उसके दोस्त आकाश गुप्ता के घर के नजदीक रात को एक बम गिरा, परंतु वह फटा नहीं। सुबह जब आकाश गुप्ता ने उठा तो उसने देखा कि घर के नजदीक बम गिरा है। हालांकि एक व्यक्ति उसका निरीक्षण भी कर रहा है, परंतु उन्हें डिस्फ्यूज नहीं किया जा रहा।

शहर में कई जगह मिल रहे ऐसे बम

सक्षम ने बताया कि शहर में कई जगहों पर ऐसे बम गिरे हुए हैं जो फटे नहीं हैं। परंतु अब तक इन्हें डिस्फयूज नहीं किया गया। जिस कारण लोगों को इनके पास से गुजरते हुए भय लगा रहा है। हम लोग दूर से होकर निकल रहे हैं, क्योंकि पता नहीं बम कब फट जाए।

सक्षम ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को फोन चार्ज रखने के लिए कहा गया है। अभी तक बिजली आपूर्ति चल रही है, परंतु पानी की दिक्कत है। दिन में जब खतरा कम होता है, तब दो से तीन घंटे दुकानदार अपनी दुकानें खोलते हैं और लोग अपनी जरूरत का सामान लेकर जाते हैं।

Related posts

SSC CGL Recruitment 2022- SSC में इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी

The Haryana

दुकानदार को रास्ते में 4 बदमाशों ने घेरा मारपीट की पैसे छीने दुकानदार बाइक पर कर्मचारी के साथ घर जा रहा था

The Haryana

CM साहब ! बेटे को वापस लाइए; मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में मदद का दिया भरोसा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!