The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

2025 में आ सकती सलमान खान की 2 फिल्मे, प्रूफ करेंगे- क्या होता है ‘असली ब्रांड’?

सलमान खान को पर्दे पर देखे हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. उन्हें आखिरी बार पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. क्या आप जानते हैं कि सलमान साल 2025 के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं और इसकी तैयारी में वो काफी व्यस्त भी हैं?

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान, जिन्हें लोग प्यार से ‘भाईजान’ भी कहते हैं. साल 2024 में उन्हें बड़े पर्दे पर सिर्फ कैमियो करते ही देखा गया, पहले ‘सिंघम अगेन’ और फिर 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में. इस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. इसका मतलब ये नहीं कि भाईजान चुपचाप बैठे हुए हैं.

बता दें, सलमान साल 2025 के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. 2024 में भले ही उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म’सिंकदर’ को लेकर वह पूरे साल सुर्खियों में रहे और अब वक्त आ गया है, जब लोगों को सलमान बताएंगे कि मास सिनेमा किसे कहते हैं.

27 दिसबंर को सलमान का जन्मदिन है और बताया जा रहा है कि उसी दिन फिल्म ‘सिंकदर’ का टीजर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि यह कोई साधारण टीजर नहीं होगा, बल्कि इस टीजर को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसे देखने के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह का एहसास होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान पिछले 6 महीने से लगातार फिल्म ‘सिंकदर’ की शूटिंग कर रहे हैं और जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो जाएगी. फिल्म की रिलीज डेट पहले से तय की जा चुकी है. इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की तैयारी में सलमान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए सलमान की धमाकेदार पर्दे पर वापसी हो सकती है.

इतना ही नहीं, ‘सिकंदर’ को बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में से एक बताया जा रहा है. आपको ये भी जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक संतोष नारायणन देने वाले हैं. ये वही संतोष नारायणन हैं जिन्होंने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ में अपने म्यूजिक से समा बांध दिया था. कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘सिकंदर’ के जरिए सलमान कौन हैं और उनका असली ब्रांड क्या है.. ये मेकर्स 2025 में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए सलमान भी जमकर पसीना बहा रहे हैं.

लेकिन, सलमान यहीं नहीं रुकने वाले. ‘सिकंदर’ के बाद सलमान दोबारा बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने का प्लान अभी ही बना चुके हैं. जी हां, सलमान ने साउथ के मशहूर निर्देशक एटली से हाथ मिलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एटली की एक मेगा बजट फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि एटली और सलमान खान की इस फिल्म का नाम ‘A6’ होगा. इस फिल्म में सलमान बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. एटली इस फिल्म में सलमान को ऐसे अवतार में पेश करेंगे, जैसा भाईजान को पहले किसी ने नहीं देखा होगा. आपको बता दें, पिछले साल एटली ने शाहरुख को भी फिल्म ‘जवान’ में अलग-अलग अवतार में पेश किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था और अब बारी सलमान की है. अब देखते हैं कि सलमान इन दो मास सिनेमा के साथ दर्शकों पर अपनी असली ब्रांड का छाप छोड़ पाते हैं या नहीं.

 

Related posts

टेंपो ट्रैवलर और कार की टक्कर, ट्रैवलर पलट सड़क के दूसरी तरफ पंहुचा

The Haryana

पीएम से मिले हिमाचल के मुख्यमंत्री, प्रदेश में हुए नुकसान के लिए की आर्थिक पैकेज की मांग

The Haryana

WhatsApp पर ChatGPT से बात करें, जानें कैसे मिलेगा मुफ्त कॉलिंग और नई सुविधाएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!