The Haryana
All Newsजींद समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारसिरसा समाचारहरियाणा

सनौली रोड के जख्मों पर नमक:खस्ताहाल NH पर काबड़ी रोड के लिए तैयार किया जा रहा तारकोल

तीन राज्यों को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 709AD के हालत हरियाणा के पानीपत जिले बद से बदतर हो चुके हैं। पानीपत जिले में सनौली रोड स्थित हरिद्वार मार्ग पर वाहन तो दूर की बात, पैदल तक चलने का रास्ता नहीं बचा है। पिछले कई माह से यहां की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है।

गांव उग्राखेड़ी मोड़ से लेकर गांव निंबरी तक तो सड़क पर सिर्फ गड्‌डे बचे हैं। इस सड़क को बनाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा तमाम कोशिशें कर ली गई, मगर लोग ही थक गए, संबंधित जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है।

इसी का खामियाजा अब यहां से गुजरने वाले लाखों कावड़ियों को भुगतना पड़ेगा। हैरत की बात तो यह है कि इस मार्ग पर एक जगह पर तारकोल तैयार किया जा रहा है। यह तारकोल इस रोड के लिए नहीं, ब्लकि काबड़ी रोड के लिए तैयार किया जा रहा है। ये सनौली रोड के गड्‌डों रूपी जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है।
नई बनी थी सड़क, तीन माह में ऐसी हुई, जैसे कभी बनी ही न हो
सनौली रोड पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण वाहन गड्ढों में फंसकर पलट रहे है। रोजाना कई वाहन गड्ढों में फंसकर पलट गए। इससे कारण कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। लोगों ने इस सड़क को बनवाने के लिए खूब धरने प्रदर्शन किए। तब जाकर मई माह में सड़क बनी थी। ,

अब तीन माह के अंदर ही टूट गई। सड़क की ऐसी हालात कई सालों से बनी हुई है। अब हल्की बारिश हुई तो सड़क ही टूट गई। सनौली रोड पर पानी निकासी की भी समस्या गंभीर बनी हुई है। जिसके कारण सड़क पर जमा गंदा पानी ड्रेन नंबर वन तक नहीं जा पाता।

जिसके कारण सड़क पर ही पानी जमा रहता है और सड़क टूटनी शुरू हो जाती है। इस परेशानी से अब दुकानदार व राहगीर काफी परेशान हो चुके हैं। वहीं फिर से लोग प्रदर्शन करने की तैयारी में है। बारिश हुई तो आसपास की कालोनियां डूब जाएंगीतेज बारिश में ये क्षेत्र होंगे अत्याधिक प्रभावित
सनौली रोड खस्ता हालात होने के कारण अगले कुछ दिनों तेज बारिश हुई तो बलबीर नगर, विद्यानंद कालोनी, बलजीत नगर, आर्य नगर, धूप सिंह कालोनी पानी में डूब जाएगी। बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाएंगे। प्रशासन तमाम तरह के दावे करता है। लेकिन इस बार हालात काफी खराब होने की आशंका है। मौसम विभाग के जल्द ही तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।

दुकानदारी हो चुकी ठप
सनौली रोड के दुकानदार सुशील, अनिल कुमार, सन्नी, ऑटो रिक्शा चालक संदीप, चौकीदार इलम ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण अक्सर पानी भरा रहता है। इसके कारण दुकानदारी पूरी तरह से ठप हो चुकी है। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द समाधान किया जाए। नहीं तो धरने व प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Related posts

नारनौल के पटिकरा के पास ट्रैक्टर चलाते वक्त युवक का बिगड़ा संतुलन, ट्रैक्टर के निचे दबने से हुई मौत

The Haryana

सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस सरकार बनने पर CM कुर्सी पर दावा ठोका, पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ग्रुप की बढ़ा दी टेंशन

The Haryana

हरियाणा के पूर्व MLA ने हार का गुस्सा निकाला, नतीजे आते ही लड़कियों की 18 फ्री बसें बंद कीं, बोले- अब नया विधायक चलाए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!