आज 23 मार्च का दिन देशभर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हरियाणा में करनाल जिला स्थित पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 के NCC एयरविंग कैडेटाें ने भी शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को नमन करते हुए शहीदी दिवस मनाया।
सफाई अभियान के बाद पुष्पांजलि अर्पित
कैडेटों ने करनाल में कर्ण पार्क स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्मारक पर पहले स्वच्छता अभियान चलाया। उसके बाद पुष्प अर्पित करके शहीदों को याद किया। इस दौरान कैडेटों ने इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम और भारत माता का जयकारा लगाया तो माहौल देशभक्तिमय हो गया
आर्मी विंग और NSS भी बनी हिस्सा
कार्यक्रम की अध्यक्षता ANO फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. सुरेश दुग्गल ने की। NCC एयरविंग कैडेटाें के अलावा NSO (नैशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन), NCC आर्मी विंग करनाल और NSS वॉलंटियर भी मौजूद रहे। NSO ने एक रैली भी निकाली, जिसमें सभी कैडेट और वॉलंटियर शामिल हुए।
मौन व्रत भी रखा गया
कार्यक्रम के दौरान कैडेट सचिन शर्मा ने उपस्थितजनों को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बारे में बताया। उनके आदर्शों को अपनाते हुए उन्हीं की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। अंत में राष्ट्रगान करते हुए 2 मिनट का मौन धारण करके वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में कैडेट कुणाल, अक्षत, अंकित, सागर,आंचल, शुर्ति, हर्ष व अन्य मौजूद रहे।
इसलिए मनाते हैं शहीदी दिवस
भारत को आजाद कराने के लिए लड़ी गई लड़ाई में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू ने अपनी जान न्योछावर कर दी थी। 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने तीनों को फांसी की सजा दी थी। इन तीन वीर सपूतों की याद में और इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ही 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।