The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमुंबईहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

सारा अली खान MISS कर रही हैं मालदीव्स वेकेशन, बोलीं- ‘कोई फिक्र नहीं, बस मस्ती…’

मुंबई |  सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ आने वाली अपनी फिल्म लुका छुपी-2 (Luka Chuppi 2) की शूटिंग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ समय निकालकर वह तीर्थस्थलों पर जाकर भगवान से आशीर्वाद लेना भी नहीं भूल रही हैं. हाल ही में उज्जैन में मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ जाकर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और फिर इसके बाद वह इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में माथा टेकने पहुंचीं. इन तस्वीरों के वायरल होने के साथ सारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

सारा को आई मालदीव्स वेकेशन की याद
सारा अली खान (Sara Ali Khan) घूमने-फिरने की बहुत शौकीन हैं. काम से जैसे ही समय मिलता है, वह परिवार या दोस्तों के साथ किसी न किसी ट्रिप पर निकल जाती हैं. सारा पिछले काफी दिनों से शूट पर हैं और अब उन्हें दोस्तों के साथ मस्ती बहुत याद आ रही हैं. सारा ने एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अलग-अलग बिकिनी पहन दोस्तों के साथ मालदीव्स वेकेशन डेज को मिस करती दिखाई दे रही हैं.

मालदीव्स में सारा ने दिखाई थीं कातिलाना अदाएं
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो उनके मालदीव्स ट्रिप का है, जिसमें सारा और उनके दोस्तों की कई सारी तस्वीरें हैं. वीडियो में सारा बीच साइड कभी नाचते हुए, कभी साइकल चलाते, कभी नारियल के पेड़ पर लेट सनबाथ लेते तो कभी समुद्र किनारे बैठ डूबते हुए सूरज को निहारते हुए नजर आ रही है. वीडियो में सारा अलग-अलग बिकिनी पहने अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं.

वीडियो शेयर कर क्या बोलीं सारा अली खान
वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘अपने बालों में इन हवाओ को मिस कर रही हूं, सनकिस्ड चेहरे, बिखरे हुए बाल, इसीलिए सोचा कि क्यों न यह वीडियो शेयर किया जाए. पूरी दिन बस मस्ती- कोई फिक्र नही, सनराइज सनसेट, हर जगह शानदार वाइब्स’.

फैंस को भाया सारा का अंदाज
सारा के इस मस्ती भरे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त सारा विक्की कौशल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Related posts

नीलम यूनिवर्सिटी में दी पीएच. डी. की डिग्री

The Haryana

नामांकन पत्र की शपथ नहीं पढ़ पाए पूंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी,बोले-“बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो”

The Haryana

हरियाणा में 11 जिले बाढ़ग्रस्त, 3 में बारिश का अलर्ट:सिरसा में पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा, फतेहाबाद में घग्गर से मिट्‌टी खिसकी; पुलिस को तैनात किए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!