The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारदेश/विदेशनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरहरियाणाहिसार समाचार

सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट पाई ने गांव सिसमौर के देव गार्डन पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन

कैथल. सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट ने गांव सिसमौर के देव गार्डन पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि बालाजी मंदिर के पुजारी एवं भगत राजेश शर्मा ने दीप प्रजवलित करके किया। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से जिला नागरिक हस्पताल कैथल की टीम रक्त एकत्रित करने पहुँची।मुख्यअतिथि ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया व मंच के माध्यम से ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में बढ़ चढ़ कर लोगो रक्तदान के लिए पहुंचे और 70 यूनिट रक्त इकठा हुआ। करुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आर्ट एवं संगीत के विद्यार्थी योगेश बनवाला व टीम ने रागनी प्रस्तुत करके आयोजन में पहुँचने वाले लोगों का मनोरंजन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पे कंसल हस्पताल कैथल की टीम, शिक्षा विभाग से राजेन्द्र ढुल, जंगीर सिसला, भारत हरसोला, डॉ पंकज रविश उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी श्याम लाल आर्य सहित अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने पैलेस में पौधा लगाकर ग्रामवासियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मास्टर सुखविंदर, डॉ जयमल, रामेहर कैंदल, ओमप्रकाश, जितेंद्र पुरी, विक्की ढुल, महावीर ढुल, किताब सिंह कैंदल, सरपंच गुलाब सिंह, सुखबीर, रवि ढुल, नरेश वकील, राहुल, रवि, बिंदा राम, रणवीर, विनोद, भूपेंद्र, पंकज भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, सोम सिंह मास्टर, जगमोहन शर्मा, संदीप कोच, संजय ढुल, अशोक, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Related posts

सुपर-21 मिशन के तहत आईआईटी जेईई के लिए फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है

The Haryana

महंगाई पर सियासत:महंगाई के खिलाफ खाली गैस सिलेंडर लेकर लघु सचिवालय पहुंचे कांग्रेसी

The Haryana

ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बस में चढ़कर ड्राइवर को पीटा, घटना से बच्चों में खौफ़ , सीसीटीवी कैमरे में कैद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!