The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

गांव अहमदपुर में सतबीर भाणा का जोरदार स्वागत, मौजूदा सरपंच अनिल और 36 बिरादरी ने भाणा को समर्थन दिया, जनता उसी नेता को आशीर्वाद देती है, जो दुःख-सुख में उनके साथ रहता है: सतबीर भाणा

( गगन थिंद )  आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पुण्डरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर भाणा का गांव अहमदपुर अनिल सरपंच के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान फुल मालाओं के साथ ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अनिल सरपंच ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम भाणा जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है, सभा में आये हुए सभी ग्रामीण वासियो ने उत्साह के साथ भाणा का स्वागत किया और 36 बिरादरी का समर्थन मिला। भाणा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से हर वर्ग दुखी है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, पुण्डरी हल्के की जनता उसी नेता को अपना आशीर्वाद देती है जो दुःख सुख की घड़ी में हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है। पिछले 15 वर्षो से हम जनता के बीच में हर साथी के साथ खड़े रहे। चाहे कोरोना के समय मुफ्त आक्सीजन का सिलेंडर देने की बात हो, जनता के बीच में हमेशा रहे। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी व हल्के के विकास को लेकर सरकार की विफलताओं को उजागर किया। भाणा ने कहा कि मै पिछले 15 वर्षो से निरंतर संघर्ष कर रहा हूं और पुरी मेहनत से लगा रहा, पुण्डरी हल्के में अकेला उम्मीदवार हूं जिसका ऑफिस जनता के लिए दिन रात खुला रहा। अब आपसे सभी नये नये नेता वोट मांगने आएंगे। आपको अपनी अंतरात्मा से पूछना है कि इसका असली हकदार कौन है, देखना आपके अंदर से अपने आप ही आवाज आएगी कि इसका असली हकदार तो गरीब, मजदूर, किसान का बेटा सतबीर भाणा है। वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान, मजदूर, दुकानदार, व्यापारी सहित हर वर्ग का शोषण हुआ है। अब समय आ गया कि वोट की चोट से भाजपा सरकार को उखाड़ फैकें। चुनाव हर पांच साल बाद आता है, भले ही पिछले दो चुनावों में हम जीते नही लेकिन जनता का आशीर्वाद हमें मिलता रहा। आपके भाई बेटे नें पिछले 15 साल की कड़ी मेहनत और संघर्ष करके फसल को पुरी तरह पका दिया है, भले ही पिछले दो प्लान में मेरी फसल उजड़ गई, कोई बात नही। अब फसल काटने का समय आ गया और ये जनता की फसल है, जिसकी हक़दार पुण्डरी हल्के की 36 बिरादरी है। इस कार्यक्रम में गांव अहमदपुर की जनता ने समर्थन देकर ये संकेत कर दिया की अब बदलाव निश्चित है। जनसभा में सतीश कश्यप, मनी राम पंच, संजु पाल पंच, संजु कश्यप पंच, बलविंदर पंच, बीर सिंह रोड, केहर पाल सिंह, महेन्दर पाल शर्मा, पिरथी कश्यप, रतन लाल जांगड़ा, बाबू राम पाल, बलजीत पाल, हरपाल, कुलदीप, पाला राम, कश्मीरा कश्यप, महेन्दर, अशोक, राजा, संदीेप, सिंदा राम, बलवंत, भानु राम, कृष्ण कश्यप, राजेंदर ड्राइवर, सतीश कश्यप, राव वीरेंद्र कश्यप, विक्की कश्यप, जगदीश कश्यप, मनीष जांगड़ा, अजमेर रोड, सुरजभान पाल, अंकुश पाल, सत्यवान कश्यप, कृष्ण कुमार, कृष्ण जांगड़ा सहित मौजूद रहे।

Related posts

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने लगाए हाथापाई के आरोप… तनावपूर्ण माहौल.. कारोबारी बोले- सब बेबुनियाद

The Haryana

पानीपत में साइड लेने-देने के विवाद घोंपे चाकू:सोनीपत से चुलकाना धाम आया था परिवार, वापसी में बाइक चालक से झगड़ा, सोने की चेन-नकदी भी गायब

The Haryana

नही थम रहे बिजली कर्मचारियों पर हमले, लाइट ठीक करने गए ठेका कर्मचारी से पूर्व सरपंच ने मारपीट की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!