The Haryana
क्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

सोनीपत में आरा संचालक चिट्‌ठी छोड़ लापता:लिखा- कई लोगों से परेशान होकर दुनिया छोड़ जा रहा हूं; दुकान में मिले मोबाइल-बाइक, FIR

(गौरव धीमान) हरियाणा के सोनीपत में आरा (लकड़ी कटाई) मशीन चलाने वाला व्यक्ति लेनदारों की धमकियों से परेशान होकर लापता हो गया। दुकान से उसके मोबाइल फोन और एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि वह कई लोगों से परेशान होकर दुनिया छोड़ कर जा रहा है। उसकी पत्नी का आरोप है कि कुछ लोग हथियार लेकर दुकान पर आए थे। उन्होंने उसके पति की हत्या करने और बच्चों को अगवा करने की धमकी दी थी। पुलिस ने गोहाना थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहाना में सिविल रोड पर शिव मंदिर वाली गली में रहने वाली महिला स्वाति ने पुलिस को बताया कि उसका पति सचिन खरखौदा रोड गोहाना में आरे का काम करते हैं। वे रोज शाम को 6:00 बजे घर आ जाते थे, लेकिन 10 अक्टूबर की शाम को देर रात तक घर नहीं पहुंचे। रात 9.10 बजे एक दुकानदार जिसका नाम शंटी है, उसका फोन उसके देवर के पास आया। उसने बताया कि आपके बड़े भाई अपनी बाइक उसकी दुकान पर छोड़ कर गए हैं। बोल कर गया है कि मेरे भाई को चाबी दे देना।

दुकान में मिले मोबाइल-पत्र

स्वाति ने बताया कि इसके बाद से उसके पति का फोन आ रहा था। हमने पूरी रात उनको तलाश किया, लेकिन उनका कहीं भी सुराग नहीं लगा। सुबह वे दुकान पर गए तो वहां पर उनको एक पॉलीथिन में उसके पति के दोनों मोबाइल फोन और एक चिट्टी मिली। चिट्‌ठी में उन्होंने लिखा था कि मैं कई लोगों से परेशान होकर यह दुनिया को छोड़ कर जा रहा हूं। उन लोगों के नाम रजिश मलिक, बिलानिया, राजेन्द्र जागसी, राम कुमार मलिक (काका बरोक) अरुण बरोक, हिमांशु शगल हैं।

बच्चों को अगवा करने की दे रहे थे धमकी

उसने बताया कि हिमांशु निवासी दिल्ली जो कि काका बरोक का भांजा है और व रोहित काका बरोक का भतीजा है। उसने बताया कि उनके पति का इन लोगों के साथ लेन देन था। परवीन चिंदा उर्फ पीनु ठेकेदार, जगदीश चिंदा इन सब ने उसके पति सचिन व हमारे पूरे परिवार को परेशान किया हुआ है। इन्होंने धमकी दी थी कि अगर उनकी मुंह मांगी रकम नही दी तो वे हमारे बच्चों को अगवा कर लेंगे। महिला ने बताया कि उनकी सभी प्रॉपर्टी के कागजात व अन्य काफी सारे कोरे कागजात, जिस पर उसकी सास दर्शना रानी व पति सचिन, देवर विक्की के हस्ताक्षर व अंगूठे हैं, उनके पास हैं। काफी सारे ब्लैंक चेक जिस पर मेरे पति सचिन व देवर विक्की के हस्ताक्षर है, को काका बरोक, हिमांशु शगल, राजेश मलिक, राजेंद्र जागसी, पिनु ठेकेदार ने जबरदस्ती ले रखे हैं। वे सब इनके आधर पर उनसे जबरन पैसे की वसूली कर रहे थे और ब्लैकमेल कर रहे थे।

तलवार व बंदूक दिखाकर धमकाया

स्वाति ने बताया कि 7 अक्टूबर को काका बरोक व राजेन्द्र जागसी अपने साथ कई लोगों को लेकर हमारे घर आए और धमकी देने लगे कि आरा मशीनें, मकान व प्रॉपर्टी हमारे नाम कर दो। नहीं तो हम केस कर देंगे। इसके बाद 10 अक्टूबर को करीब ढ़ाई बजे राजेंद्र जागसी, काका बरोक, राम कुमार मलिक GYM वाले आये और वो अपने साथ तलवार व बंदूक लिए हुए थे। उन्होंने हमें और हमारे बच्चों को जान से मरने की धमकी दी। इनकी धमकियों से परेशान होकर उनके पति गायब हो गए। उनको डर सता रहा है कि कहीं वे आत्महत्या न कर लें।

गोहाना में केस दर्ज, जांच शुरू

सिटी थाना गोहाना के IO बसाऊ सिंह ने बताया कि महिला स्वाति ने शुक्रवार को अपने पति के लापता होने और कुछ लोगों द्वारा उनको परेशान करने की शिकायत दी थी। पुलिस ने फिलहाल धारा 127(6) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।

Related posts

हरियाणा: 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म,आरोपी रिश्ते में लगता है लड़की का भतीजा

The Haryana

पानीपत में दुकानदार पर हमला ,बदमाश ने गल्ले में रखी 1 लाख की नकदी भी लूटी, दी जान से मारने की धमकी

The Haryana

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक कराएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!