The Haryana
All Newsकरनाल समाचारपंजाबराजनीतिहरियाणा

स्कूल पॉलिटिक्स: AAP ने सोशल मीडिया पर शुरू किया अभियान, भाजपा का ट्वीट- झूठ-मक्कारी की सियासत हरियाणा में बंद करो

हरियाणा भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच स्कूल पॉलिटिक्स चल रही है। इसी के चलते आप ने हरियाणा के स्कूलों की पोल खोलने का अभियान सोशल मीडिया पर चलाने की घोषणा की। वहीं भाजपा ने आप प्रभारी सुशील गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कटाक्ष किया है।

हरियाणा भाजपा ने सीएम के रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई इमारत और स्कूल में चल रही स्मार्ट क्लासों की वीडियो शेयर की और ट्वीट किया कि केजरीवाल से झूठ और मक्कारी सीख कर हरियाणा में अफवाहों का नया मास्टर डॉक्टर सुशील गुप्ता पैदा हुआ है। केजरीवाल और गुप्ता अपना चश्मा जरा साफ करें। झूठ और मक्कारी की सियासत हरियाणा में बंद करो। वहीं आप ने शिक्षा मंत्री के क्षेत्र जगाधरी के स्कूल की खस्ता हालत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

भाजपा ने दिया था स्कूल आने का न्योता

सीएम के बचपन के स्कूल की हालत को लेकर स्कल पॉलिटिक्स चल रही है। इसी के चलते भाजपा ने आप को रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा करने का न्योता दिया था। न्योता स्वीकार करते हुए दोबारा से आप पार्टी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। आप के मध्य हरियाणा के संयोजक अश्वनी दुलहेडा ने सोशल मीडिया पर गांव के राजकीय प्राइमरी विद्यालय की वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आनंदपुर भाली गांव के स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए ना बैंच है ना ही कोई विशेष व्यवस्था है। बच्चे टाट पर बैठकर पढ़ रहे हैं। खटारा स्कूल की खटारा व्यवस्था स्वयं देखिए।

यूं शुरू हुआ विवाद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को पंजाब में एक विधायक- एक पेंशन नियम लागू करने पर हरियाणा में भी इसे लागू करने की सलाह देते हुए ट्वीट किया था। जिस पर सीएम ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, उसे 24 अप्रैल को पानीपत में आकर गुरुबानी सुननी चाहिए।

सीएम ने रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के सरकारी स्कूल की यादें शेयर की तो स्कूल की हालत पर आप के हरियाणा प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता ट्वीट किया कि आप जिस विद्यालय से पढ़े हो, कम से कम उस विद्यालय का तो ध्यान रख लेते, जर्जर हालत में स्कूल की यह व्यवस्था आपके सरकार की नाकामी है। जिस विद्यालय में आप पढ़कर गर्व करते हो उसकी को प्रदेश का सबसे अच्छा स्कूल बना देते। भाजपा ने जवाब दिया कि सुशील गुप्ता जी पंजाब कम जाया करिए और केजरीवाल के साथ ज्यादा वक्त ना बिताया करिए। इस ट्वीट के साथ ही भाजपा ने स्कूल की नई इमारत की फोटो शेयर की।

आप का जवाब

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि जिस स्कूल की आप फोटो दिखा रहे है, वास्तव में यह फोटो वह बाहर गेट की डाली है। स्कूलों की हालत हरियाणा में किसी से छुपी नहीं है। अगर कुछ किया होता तो आज कुछ दिखाई देता। साथ ही आप ने आरोप लगाया कि स्कूलों की वास्तविकता का पता चलते ही भाजपा राज्य हैंडल से आम आदमी पार्टी के राज्य हैंडल को ब्लॉक कर दिया। हालांकि बाद में जनता के दबाव में अन ब्लॉक कर दिया।

भाजपा ने आप को दिया गांव आने का न्योता

सोशल मीडिया पर आप और भाजपा में चली खींचतान के बीच अंत में भाजपा ने आप को भाली आनंदपुर गांव में आने का न्यौता दिया और शानदार स्कूल की बिलडिंग और स्मार्ट क्लासेज को अपनी आंखों से देखें। राजनीतिक स्वार्थ के लिए हरियाणा के अंदर झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति का सहारा ना लें। इसके बाद आप ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों की हालत को उजागर करने का अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया।

 

Related posts

600 रुपये शुल्क निर्धारित किया एलीजा टेस्ट के लिए

The Haryana

गुरनाम चढूनी का योगेंद्र यादव से सवाल-आरोपी मंत्री के बेटे के घर गए- स्पष्टीकरण दें किसानों के साथ या खिलाफ चंडीगढ़3 घंटे पहले

The Haryana

सीईआईआर पोर्टल पर दें सकते है अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की जानकारी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!