हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। प्रश्नकाल में विपक्षी विधायक सरकार से प्रश्न पूछेंगे, जिनका जवाब सरकार के संबंधित मंत्री देंगे। शून्यकाल में विधायक अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखेंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण पर 7 मार्च तक चर्चा होगी। वहीं बजट सत्र के लिए 493 तारांकित और 242 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही विधायकों से 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। विपक्ष के सवालों के जवाब देते समय सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आज तीखी बहस हो सकती है।
यह रहेगा कार्यक्रम
2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हुई। 3, 4 और 7 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री इस पर अपना जवाब देंगे। 8 मार्च को बजट पेश होगा। इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा।
12 और 13 मार्च को शनिवार- रविवार की छुट्टी है। 14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा। 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21 और 22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। 22 मार्च को ही सत्रावसान होगा।
बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए सभी 73 विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएंगी। यह कमेटियां बजट का अध्ययन करके अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी।