The Haryana
All Newsखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

बजट सत्र का दूसरा दिन- महम विधायक ने उठाया खराब फसलों के मुआवजे की मांग, सीएम का जवाब-सरकार करवा रही विशेष गिरदावरी

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही गुरुवार को शुरू हुई। इस दौरान महम विधायक बलराज कुंडू ने खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिए जाने का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि के कारण रबी 2021-22 की फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य एक मार्च से आरंभ किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जैसे ही विशेष गिरदावरी पूरी हो जाएगी, मुआवजा सीधा किसानों के खातों में डाल दिया जाएगा। धान, कपास, बाजरा जैसी खरीफ फसल 2020-21 के मुआवजे की राशि वितरित की जा रही है।

कुंडू ने कहा कि सभी प्रभावित किसानों तक मुआवजा राशि नहीं पहुंच पाई है। महम में अभी तक सिर्फ 15 गांवों में कुछ ही किसानों को मुआवजा मिला है जबकि उनके हलके के सभी 42 गांवों में फसलें बर्बाद हुई। कुंडू ने कहा कि खेतों में जाकर गिरदावरी रिपोर्ट बनाने की बजाय विभागीय कर्मचारी किसी घर में बैठकर खानापूर्ति करते हैं। गलत रिपोर्ट बनाकर किसानों का नुकसान कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं किसानों को मुआवजा न मिलने के बारे में अनुपूरक सवाल पूछने की इजाजत न देने पर बलराज कुंडू ने तीखे तेवर दिखाए। सदन में बलराज कुंडू के साथ किरण चौधरी ने भी इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया। कुंडू ने की निष्पक्ष विशेष गिरदावरी और मुआवजे की मांग की जिस पर सीएम ने कहा कि सरकार विशेष गिरदावरी करवा रही है।

दूसरे दिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि सोहना में पंचगांव से मोहम्मदपुर-तावडू सड़क का मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य होगा। केंद्र के अधीन इस सड़क के लिए बजट में देरी हुई। अगर 15 दिन में बजट नहीं आता तो राज्य सरकार टेकअप करेगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रादौर में जल्द चमरौड़ी-सिल्ली सड़क बनेगी। एक माह में सड़क की नई टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Related posts

आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा पर लगाया आरोप, नाजायज तौर से कैथल में चला रहे अवैध कॉलोनियां ,कैथल में भाजपा द्वारा चल रहा 40% कमीशन का धंधा : आदित्य सुरजेवाला 

The Haryana

CM ने अखंड भारत यात्रा को दी हरी झंडी:हरियाणा में 131 लड़कियों का दल मानवता का संदेश देगा

The Haryana

हरियाणा के पूर्व मंत्री बबली BJP में शामिल, JJP के बागी MLA, कांग्रेस ने टिकट नहीं दी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!