करनाल में बड़ौता गांव के पास पश्चिमी यमुना नदी में युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिला है। युवती ने महरून रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि नीचे कोई कपड़ा नहीं था। ग्रामीणों ने युवती के शव को तैरता देख उसे बाहर निकाला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डायल-112 और मधुबन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव देखने में 10 से 12 दिन पुराना लग रहा है। युवती की उम्र लगभग 23 से 24 साल है। बॉडी पूरी तरह से गल चुकी है। लड़की के दांए हाथ में एक कला दागा, बांए हाथ पर मोतियों से बना कड़ा, गले में तुलसी की माला और एक पैर पर काला धागा बंधा हुआ है।
मोर्चरी हाउस भिजवाया शव
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लड़की की मौत के कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच रही है।