गेहूं उत्पादन करने वाले किसानों को इस वर्ष समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिल रहे हैं। रतलाम कृषि उपज मंडी में इन दिनों शरबती और लोकवन गेहूं रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है । रतलाम के शरबती गेहूं का उच्चतम दाम 4645 रुपए प्रति क्विंटल और लोकवन गेहूं का उच्चतम दाम 3100 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला है। इस बार किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2115 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। लेकिन गेहूं की डिमांड अधिक होने से बंपर आवक के बावजूद किसानों की गेहूं की उपज समर्थन मूल्य से अधिक दामों पर मंडियों में बिक रही है।
गौरतलब है कि गेहूं के समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिलने पर बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को रतलाम कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम उच्चतम स्तर पर रहे।रतलाम में मंगलवार को शरबती गेहूं 2615-4645, गेहूं लोकवन 2230-3100, गेहूं 147 मिल क्वालिटी 1940-2125 प्रति क्विंटल तक रहे है ।गेंहू की उपज का अच्छा दाम मिलने से कृषि मंडियों में गेंहू की बम्पर आवक भी शुरू हो चुकी है ।