The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

पूंडरी शहर में पानी की निकासी न होने से दुकानदार परेशान हो रहे है

पूंडरी शहर में पानी निकासी को लेकर काफी समय से समस्या बनी है। इस वजह से लोगों की निजी व सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हो रहा है। जरा सी बारिश होने पर बाजार की सडक़ों, कैथल-करनाल रोड़, पूंडरी-ढांड रोड, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, हुडा मार्केट सभी जगह जलभराव हो जाता है। जो कई-कई दिनों तक भी न तो निकल पाता है और न ही सूखता है। इससे सड़कें टूटने लगती हैं और इससे दुकानदारों की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है।

कैथल-करनाल व पूंडरी-ढांड रोड़ का आलम तो यह है कि इसके साथ बनाए गए नाले ऊंचे व सड़क नीची है। ऐसे हालात में बारिश का जो पानी नाले में जाना चाहिए व सड़क के बीचोंबीच भरा नजर आता है। कई जगह दुकानदारों ने नाले पर रैंप बनाए हुए हैं। इसके अलावा सफाई न होने की वजह से भी नाले अवरुद्ध रहते है। ऐसे में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकलता है। गुरु ब्रह्मानंद चौक के पास के दुकानदार ओमप्रकाश गोलन, सुरेंद्र सिंह, दिवाकर वालिया, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, पंकज कुमार व निशान सिंह ने बताया कि जिस समय कैथल-करनाल रोड बनाया था, उसके साथ में बना नाला तभी से विवादों में रहा था। इस नाले का लेवल सड़क के हिसाब से नहीं बनाया गया था और एक दिन भी इस नाले में पानी नहीं चल पाया था।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गुरप्रीत कपूर ने बताया कि सड़क के साथ नाले बनाने के बाद ग्राम पंचायत को सौंप देता है। अब सफाई करवाना पंचायत का काम है। सड़क के आसपास रहने वाले तमाम दुकानदार ऐसे हैं, जो नाले पर रैंप बनावा कर रखे हैं और रोजाना कचरा उसमें डाल देते हैं। इससे भी नाला अवरुद्ध हो जाता है और गंदगी की वजह से पानी निकासी नहीं हो पाती। नतीजा, नाला ओवरफ्लो हो जाता है और सड़क पर पानी भर जाता है

Related posts

सर्वोच्चन्यायालय लीगल सर्विसज कमेटी के नए अध्यक्ष मनोनीत न्याय मूर्ति सूर्यकांत

The Haryana

सीवन कस्बे में बच्ची का अपहरण करने की कोशिश, पुलिस ने युवक को पकड़ा, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नही

The Haryana

नगर निगम ने 1600 डिफाल्टरों का चुना- नोटिस भेजने शुरू, 15 फरवरी तक भेजे जाएंगे नोटिस, टैक्स ने चुकाने वालों की प्रॉपर्टी होगी सील

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!