The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपॉजिटिव ख़बरहरियाणा

श्री दुर्गा भवन सोसाइटी द्वारा दुर्गा भवन मंदिर, अशोका गार्डन कालोनी कैथल में विशाल भगवती जागरण का किया आयोजन

 (रीचा धीमान )  कैथल | श्री दुर्गा भवन सोसाइटी द्वारा दुर्गा भवन मंदिर , अशोका गार्डन कालोनी कैथल में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सोनू चंचल एंड पार्टी ने भजन-कीर्तन और संगीत कार्यक्रम द्वारा महामाई का गुणगान किया। पहले माता रानी के रूप में छोटी छोटी कन्याओं ने कॉलोनी की परिक्रमा की। उसके उपरांत कन्याओं द्वारा ही ज्योति प्रचण्ड करवाई गई।

इस आयोजन में कॉलोनी वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माता दुर्गा की पूजा और आराधना की। सोनू चंचल एंड पार्टी के संगीत और भजनों ने समारोह में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार किया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संस्था के प्रधान राकेश बंसल और उपप्रधान अमरदीप मित्तल ने बताया कि हर नवरात्रि में संस्था द्वारा कॉलोनी वासियों के सहयोग से भगवती जागरण का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने सभी कॉलोनी वासियों को नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं दी और सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि हर एकादशी पर मंदिर परिसर में खाटू श्याम जी का कीर्तन भी किया जाता है। श्री दुर्गा भवन सोसाइटी के सदस्यों ने इस आयोजन के लिए काफी मेहनत की और समुदाय के लोगों को एक साथ लाने में सफल रहे। इस अवसर पर राकेश बंसल , अमरदीप मित्तल , बी डी शर्मा (बैंक वाले) , संदीप गर्ग , रमन मेहता , दीपक गर्ग , अक्षय कत्याल , राजेश सेठी , नरेश मित्तल , रमन धीमान , जिया लाल गर्ग , राम लाल , जय प्रकाश गुप्ता , मांगे राम शर्मा और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

132kv बिजली घर में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से लाईट गुल-लोग परेशान

The Haryana

हाबड़ी के नजदीक खेतों में मिली महिला की अधजली लाश, कैथल एसपी मौके पर पहुंचे, जांच के लिए टीम गठित

The Haryana

हरियाणा में वोटिंग की PHOTOS, भाजपा उम्मीदवार बाइक और सांसद घोड़े पर वोट डालने पहुंचे, फतेहाबाद में महिला वोटर बेहोश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!