श्री कपिल मुनि तीर्थ में घुसे सीवरेज के पानी और मछलियां मरने से बने अव्यवस्था के माहौल को सुधारने से विभिन्न विभागों के अधिकारी कदम पीछे हटा रहे हैं। न तो सरोवर से सुचारु रूप से दूषित पानी की निकासी हो रही है और न ही उस समस्या का निवारण किया जा रहा है।
हालात देखकर श्रद्धालुओं और लोगों में रोष है। उनका कहना है कि 12 जून को कलायत एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने सरोवर पर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न विभागों को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
नपा, सिंचाई, जन स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दूषित पानी की निकासी के लिए मोटरें चलाई गई। इसके उपरांत स्वच्छ जल भराव की योजना थी। थोड़ी देर मोटरों को चलाकर संबंधित विभाग ने अपने कार्य की इतिश्री कर ली।
अब सरोवर में बंद पड़ी मोटर, भट्ट चौपाल से श्री कपिल मुनि रोड तक सूखे पड़े पाइप और यहां-तहां बिखरी बिजली तार की सुध लेने वाला कोई नहीं। एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने बताया कि नपा अधिकारियों से तुरंत जवाब मांगा गया है।