The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़पॉजिटिव ख़बरसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

आई. जी कॉलेज की छात्रा सिमरन ने नेशनल लेवल स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

इंदिरा गाँधी (पी. जी) महिला महाविद्यालय, कैथल की छात्रा सिमरन ने नेशनल लेवल ऑनलाइन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता 8 मई को आई.बी (पी.जी) कालेज,पानीपत में यूथ रेड क्रॉस सैल के अंतर्गत करवाई गई।यह प्रतियोगिता ‘सेल्फ़ लैस सर्विस एवं ह्युमनिटी ‘विषय पर आधारित रही।प्रतियोगिता के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए।प्रतियोगिता में कॉलेज की एम. काम. प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन ने राष्ट्र स्तर के विद्यार्थियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा कर 500 रुपये नकद राशि प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया । छात्रा की उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान श्री रामबहादुर खुरानिया जी ने प्राध्यापकवर्ग को व छात्रा को विशेष रूप से बधाई का पात्र बताया व कहा कि महाविद्यालय आज कैथल ज़िले व आसपास की छात्राओं एवम् उनके अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है छात्राएँ जिस प्रकार दिन प्रतिदिन रिज़ल्ट्स व अन्य गतिविधियों में अव्वल दर्जे के परिणाम देकर कॉलेज का मान बढ़ा रही है वह केवल कक्षाओं का सुचारू रूप से लगना व प्राध्यापक्वर्ग की कड़ी मेहनत का नतीजा है।कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने भी छात्रा की उपलब्धि पर उसे बधाई दी।तत्पश्चात छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | मोके पर साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा व प्राध्यापक वर्ग से श्वेता तंवर , प्रियंका बिंदलिश एवम् रितु गुप्ता उपस्थित रहे।

Related posts

योगेश अब कजाखस्तान में होना वाली प्रतियोगिता मे अपने पंच का दम दिखाएगा

The Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला कैंट पहुंचे :लघु सचिवालय में जिला प्रशासन के साथ मीटिंग की ; बाढ़ जैसे हालातों की समीक्षा

The Haryana

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विकास तीर्थ दर्शन यात्रा में लिया हिस्सा, हुई रवाना

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!