The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

हिसार में 2 BJP कैंडिडेट के खिलाफ नारेबाजी:उम्मीदवार बोले- विरोध करना है तो वोट मत देना, मगर बहसबाजी मत करो

Slogans raised against 2 BJP candidates in Hisar: Candidates said - If you want to protest, then do not vote, but do not argue.

( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार जिले की उकलाना और हांसी विधानसभा में BJP प्रत्याशियों का जमकर विरोध हो रहा है। कल उकलाना के कंडूल और प्रभुवाला गांव में अनूप धानक को गुस्साए ग्रामीणों ने घेर लिया। अनूप धानक पिछले 10 साल से उकलाना के विधायक हैं, ऐसे में लोग पिछले 10 साल का हिसाब किताब मांग रहे हैं। गांव कंडूल में ग्रामीणों ने अनूप धानक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 10 सालों तक वे हलके के विधायक रहे हैं। एक बार भी उनका हालचाल जानने नहीं आए। आज ग्रामीणों की याद कैसे आ गई। कंडूल गांव के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में 10 वर्षों में 50 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।

किसी के यहां शोक जताने तक आप नहीं आए। प्रभुवाला गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जब मंत्री बने हुए थे तो हमारे शरीर में से बदबू आती थी। अगर खुशी में मिठाई देने जाते तो वह भी खाने की बजाय दीवार रख देते थे। ग्रामीणों को बढ़ता गुस्सा देख अनूप धानक वहां से निकल गए। मगर ग्रामीणों का विरोध उनको लगभग हर गांव में झेलना पड़ रहा है। इससे पहले भी उनका गांवों में विरोध हो रहा था।

हांसी भाजपा प्रत्याशी बोले- वोट मत देना मगर बहस मत करो

वहीं हांसी के गांव घिराय में किसानों ने विनोद भयाणा के कार्यक्रम में हंगामा करते हुए पूछा कि किसान आंदोलन में आपकी सरकार ने शुभकरण को गोली क्यों मरवाई। हांसी में डीपी वत्स और बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला था। आपकी सरकार किसान विरोधी है, जो कृषि यंत्रों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। विधायक बोले- इस बात का विरोध करना है तो वोट मत देना मगर बहसबाजी मत करो।

अनूप धानक का इसलिए सबसे ज्यादा विरोध

अनूप धानक उकलाना में 10 साल से विधायक हैं और अलग-अलग पार्टियों से हर बार विधायक रहे। अब चुनाव से ऐन मौके पाला बदल भाजपा में आ गए। उकलाना से टिकट मिल गया, मगर क्षेत्र में लगातार गायब रहने का आरोप अब ग्रामीण लगा रहे हैं और 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। ग्रामीण 10 साल में उनके साथ हुए व्यवहार की भी याद दिला रहे हैं। शुक्रवार को उकलाना के गांव किनाला में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी अनूप धानक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। जैसे ही धानक प्रचार अभियान के तहत गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और अनूप धानक मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Related posts

विनेश फोगाट दिल्ली से ओपन जीप में गुरुग्राम पहुंची:एयरपोर्ट पर साक्षी के गले लगकर रोईं; बोलीं- देशवासियों का धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं

The Haryana

हरियाणा: 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म,आरोपी रिश्ते में लगता है लड़की का भतीजा

The Haryana

अलवर के बाद उदयपुर- पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ सामूहिक दुष्कर्म, बिना कपड़े भागते-भागते एफआईआर दर्ज कराने पहुंची महिला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!