The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरहरियाणा

सामाजिक संस्थाएं रैडक्रॉस के साथ हाथ से हाथ मिलाकर जन सेवा का कार्य करें : डॉ. मुकेश अग्रवाल

कैथल (ऋचा धीमान) लाला जय भगवान चैरिटेबल ट्रस्ट जो कि गैर सरकारी सामाजिक संस्था है ने गरीब कन्या की शादी समारोह जींद रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित किया, जिसमें भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि व नव निर्वाचित कैथल नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभी गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर डॉ. मुकेश अग्रवाल ने सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि रेडक्रॉस के साथ मिलकर रेडक्रॉस की गतिविधियों के कार्यों जैसे रक्तदान शिविर आदि का आयोजन करने में हाथ बंटाए। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस द्वारा समाज में युवाओं में फैल रही नशे की लत को जड़ से समाप्त करने के लिए नशा मुक्ति शिविरों, जागरूकता अभियानों का आयोजन व समय समय पर हेल्थ चेक कैंपों के द्वारा निदान किया जा सकता है । उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि प्रदूषण को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का कार्य करें। उन्होंने कैथल जिले के लिए मंदबुद्धि बच्चों के लिए डे केयर सेंटर खोलना तथा फिजियोथैरेपी सेंटर को विधिवत रूप से शहर के बीच में स्थापित करने बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कैथल का नया भवन बनाया जाएगा, जिससे दिव्यांगों और गरीबों को सुविधा होगी । इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजीलाल, डॉ विनय गुप्ता, मॉनिटरिंग इवेल्यूएशन अफसर सरकारी अस्पताल कैथल एवं लाला जय भगवान गोयल ट्रस्ट के डायरेक्टर कृष्ण गोयल सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Related posts

बाढ़ से 128 गाँव प्रभावित ,70 गाँव गुहला के है

The Haryana

हरियाणा: पिहोवा फतेह सिंह रोड पर बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में होमगार्ड के जवान की मौत

The Haryana

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!