The Haryana
All Newsअफ़गानिस्तानअंबाला समाचारउतर प्रदेशकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबवायरलहरियाणा

आईसीसी टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ़्रीका, 27 जून को भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ़्रीका, 27 जून को भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला

( गगनप्रीत ) T-20 वर्ल्डकप के सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान की पारी को 56 रनों पर ही रोक दिया था. इसके बाद 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका ने 8.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया. मैच की बात करें तो पहले टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम 11.5 ओवरों में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से सिर्फ़ अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ही 10 रन बना सके बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद भी महज़ आठ रन बनाकर ही पविलियन लौट गए. पावरप्ले में अफ़ग़ानिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर सिर्फ़ 28 रन ही बनाए थे. वहीं 10 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर आठ विकेट गंवाकर 50 रन था. दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा मार्को यैंसन और तबरेज़ शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए. यैंसन ने तीन ओवर में 16 रन दिए और तीन बल्लोबाज़ों को चलता किया तो वहीं शम्सी ने महज़ 1.5 ओवर में छह देकर तीन विकेट झटके. कसीगो रबाडा और एनरिक नोर्खिया ने दो-दो विकेट लिए.अफ़ग़ानिस्तान के कुल 56 रनों में 13 रन एक्स्ट्रा से आए जिसमें छह बाई, छह वाइड और एक रन लेग बाई का था. वहीं दूसरी पारी में 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. क्विंटन डी कॉक को फज़लहक़ फ़ारूक़ी को पाँच रन पर चलता किया.

इसके बाद क्रीज़ पर रीज़ा हेंड्रिक्स और कप्तानी एडन मारक्रम की जोड़ी जम गई. पावरप्ले ख़त्म होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर एक विकेट गंवाकर 34 रन था. वहीं 8.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर दक्षिण अफ़्रीका ने 50 रन पूरे किए. दूसरे विकेट के लिए हेंड्रिक्स और मारक्रम ने 42 गेंदों में 50 रन जुटाए. तीन विकेट लेने वाले मार्को यैंसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

 27 जून की शाम को भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला खेला जाना है.

इस मैच में जो भी टीम विजयी होगी वो फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगी. दक्षिण अफ़्रीका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचा है और मौजूदा विश्वकप में दक्षिण अफ़्रीका ने एक भी मुकाबला नहीं हारा.

Related posts

आलिया के साथ रणबीर खुद को प्रोटेक्टेड फील करते हैं; बोले- हम खुशनसीब हैं कि हमने एक-दूसरे को पा लिया है

The Haryana

गांव चूहड़माजरा व बेगपुर में पंच पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए

The Haryana

चुनाव से पहले निकाला फ्लेग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस का पहला लक्ष्य-एसपी मक़सूद अहमद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!