हरियाणा के कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने रोड शो में ताकत दिखाई और रात को कार्यकर्ताओं, समर्थकों को संबोधित किया। सुरेजवाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन में चल रही खटास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा और कहा कि वे तो सरकार से जबरदस्ती चिपके बैठे हैं। सुबह बेइज्जत होने के बाद भी वह शाम को उनकी गोद में जाकर बैठ जाता है।
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला बुधवार शाम को अपने क्षेत्र कैथल पहुंचे। उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सुरजेवाला पहले तो टिकरी बॉर्डर के रास्ते रोहतक, जींद व नरवाना से रोड शो निकालना था, लेकिन किसानों के समर्थन में सुरजेवाला ने यह रोड शो स्थगित करके ढांड रोड स्थित किसान भवन में किसान हुंकार रैली की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया।
सुरजेवाला ने सभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुष्यंत है कि वह सरकार से जबरदस्ती चिमडा (चिपका) बैठा है। सुरजेवाला ने कहा कि 2024 में बदलाव हरियाणा की धरती से होगा, क्योंकि हरियाणा की धरती से महाभारत का आगाज हुआ था। यहां महाभारत का युद्ध लड़ा गया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच गारंटी से ही देश मे बदलाव आएगा। कर्नाटक में लोगों ने उन पर विश्वास किया तो अब लोगों को पांच गारंटी दी गई हैं। सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक की जीत के बाद अब हरियाणा में कैथल से ही जीत की शुरुआत होगी। कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने बजरंग बली को मुद्दा बनाया। जबकि बजरंग बली जी की तो हरियाणा जन्मस्थली है।