The Haryana
All Newsचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

दहशत फैलाने के लिए किया सीएम आवास पर पथराव, दो आरोपी काबू, पांच गिरफ्त से बाहर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल के प्रेम नगर स्थित आवास के बाहर शुक्रवार रात को पथराव करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह शहर में अपने नाम की दहशत फैलाना चाहते थे। इसकी कारण उन्होंने सीएम आवास पर पथराव किया। इस वारदात के बाद भाजपा के नेता शनिवार सुबह मौके पर भी पहुंचे।
इस मामले में पुलिस ने सीएम आवास पर सुरक्षा में तैनात सिपाही सचिन की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। सिपाही सचिन ने बताया शुक्रवार रात को करीब 11 बजे उसे सीएम आवास के बाहर ईंट पत्थर फेंकने की आवाज आई थी।
जब वह घर से बाहर निकला तो देखा कि दो बाइक व एक स्कूटी पर सवार करीब सात युवकों के हाथ में ईंट-पत्थर थे और उन्होंने उस पर भी जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर बरसाए। उसने साइड में होकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वे आरोपी फरार हो गए।
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की पहचान कर दो आरोपी शिवम बहल निवास न्यू प्रेम नगर व गौरव कुमार निवासी रामनगर को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इन आरोपियों ने अपने साथी शुभम खिल्लन निवासी शांति नगर, सिमरदीप सिंह निवासी शिव कॉलोनी, ध्रुव सचदेवा, सागर सरबाता व सिंगला सरबाता के नाम का खुलासा किया। जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सीएम आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं।
सीएम आवास पर पथराव करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। जल्द ही अन्य पांच आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने नाम की दहशत फैलाना चाहते थे। इस कारण उन्होंने सीएम आवास पर पथराव किया। – किरण, रामनगर थाना प्रभारी। 

Related posts

कैथल सभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जुबानी हमला बोला महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बोला बेइज्जती के बाद भी भाजपा की गोद में

The Haryana

किसान की हत्या खेत में से पानी देकर लौट रहा था नशे में आया व्यक्ति ने किए वार सिर पर मारे लाठी डंडे मृतक के साथी जान बचाकर भागे

The Haryana

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन चलाया हस्ताक्षर अभियान- बोले रोडवेज के बेड़े में चाहिए 10000 बसें और निजीकरण बंद हो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!