The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

विद्यार्थी कॉलेज के लिए :ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एडमिशन के लिए

हरियाणा में इस बार कॉलेजों में स्नातक (BA) प्रथम वर्ष की कक्षाओं में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दाखिले होने हैं। इसके लिए सोमवार शाम को ऑनलाइन आवेदन के लिए शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। 2 दिन से विद्यार्थियों को सोमवार को पोर्टल खुलने का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन यह सुबह की बजाय शाम को खुला।

तीन दिन के लंबे इंतजार के बाद सोमवार शाम साढ़े पांच बजे उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से पोर्टल खोल दिया। इसके बाद विद्यार्थियों केके आवेदन होने शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थियों को पोर्टल खुलने के बाद लंबे समय के बाद राहत मिली है।

आईजी महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आरती गर्ग ने बताया कि शाम के समय विभाग ने आवेदन के लिए पोर्टल खोला है। अब प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल में स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिलों के तहत हेल्प डेस्क शुरू कर दिया गया। कार्य वाहक प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मैहला ने स्वयं उपस्थित रहकर गतिविधियों का अवलोकन किया। मैहला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आए बदलावों के कारण विद्यार्थियों को सहायता देने के लिए तीनों संकायों के प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई है।

विषयों की अनिवार्यता की बजाय मेजर एवं माइनर विषयों का चयन अभ्यर्थियों को करना होगा। विशेष रूप से स्नातक आर्टस में ज्यादा बदलाव हुए हैं। आट्र्स की कुल 560 सीटों का विषय संयोजन कर दिया है। माइनर विषय के रूप में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, राजनीति शास्त्र एवं अर्थशास्त्र के समूह से एक विषय भरना होगा तथा यह विषय मेजर विषय के रूप में न भरा हो।

आईजी कॉलेज प्रशासन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हुए बदलावों के अनुसार दाखिला प्रक्रिया सुचारु रूप से चलाने के आवश्यक प्रबंध किए हैं। नए विद्यार्थियों को दाखिला लेने के लिए कई बातें ध्यान में रखनी होंगी। स्नातक आट्र्स प्रथम वर्ष, स्नातक प्रथम वर्ष लाइफ सांइंस (मेडिकल) एवं फिजिकल सांइंस (नॉन-मेडिकल) के नए विद्यार्थियों को तीन मेजर एवं एक माइनर विषय पोर्टल पर भरना होगा।

Related posts

वाटर टैंक में डूबे 2 युवक को ग्रामीणों ने गोताखोरों की सहयता से आधे घंटे बाद निकाले बाहर डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित

The Haryana

छह माह की गर्भवती नाबालिग का कराया जा रहा था विवाह, बाल संरक्षण अधिकारी पहुंचीं तो दुष्कर्म का हुआ खुलासा

The Haryana

रेवाड़ी में बस की टक्कर से पलटी पिकअप- गाड़ी में सवार कॉलेज क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी घायल; चालक की हालत गंभीर, रोहतक PGI रेफर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!