पीजी कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर की यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी के कई कोर्सों के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी न होने के चलते फिर से पीजी कोर्सों में आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। यह तिथि तीसरी बार बढ़ाई गई है। पहले उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पीजी कोर्सों के आवेदन की तिथि 24 जुलाई तय की गई थी, बाद में इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया था अब फिर से विभाग की ओर से तीसरी बार तिथि बढ़ाई गई है।
पिछले कई दिनों से जिले भर के आठ कॉलेजों में पीजी कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए कॉलेजों में जहां हेल्प डेस्क बनाकर कोर्सों से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों को मुहैया कराई जा रही हैं तो वहीं पीजी कोर्सों में आवेदन करने के लिए कॉलेजों में पहुंच रहे विद्यार्थी भी काफी रुचि दिखा रहे हैं। वहीं कई विद्यार्थी केयू की ओर से यूजी के छठे सेमेस्टर का परिणाम जारी न होने के चलते चिंतित भी हैं।