( गगन थिंद ) टोहाना से भुना रोड पर स्टूडेंट की सुरक्षा खतरे में है। बसों की कमी के कारण विद्यार्थियों को बसों की छत और खिड़कियों पर बैठकर यात्रा करनी पड़ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टोहाना बस अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार के अनुसार वर्तमान में इस रोड पर हर 50 मिनट में एक बस चलती है, जो छात्रों की संख्या के हिसाब से बिल्कुल अपर्याप्त है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो प्राइवेट बस का है, न कि हरियाणा रोडवेज का। समस्या के समाधान के लिए आरटीए फतेहाबाद से छह महीने पहले पत्राचार किया गया था। आरटीए ने हर 30 मिनट में बस चलाने की बात कही, लेकिन लिखित आदेश न मिलने के कारण यह व्यवस्था लागू नहीं हो पाई है।
स्थानीय नागरिकों ने परिवहन मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सैनी से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किए बिना ही प्रशासन को कदम उठाने चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की असुरक्षित यात्रा किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, जिससे छात्रों की कीमती जान को खतरा है।