The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नौकरियांसीवनहरियाणा

विद्यार्थी पा सकेंगे अपने स्किल कोर्स पर रोजगार

स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए शनिवार को पोर्टल शुरू होगा। विद्यार्थी 17 से 28 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत उच्चतर शिक्षा विभाग का पूरा ध्यान स्किल कोर्स की तरफ है। विद्यार्थी को एक स्किल कोर्स लेना अनिवार्य कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे उन्हें रोजगार हासिल करने में आसानी होगी।

कोर्सों में वेब डिजाइनिंग, टैटू मेकिंग, मेकिंग ऑफ मैप, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग समेत 110 विकल्प रहेंगे। इसमें से एक कोर्स चुन सकते हैं, ताकि बच्चे स्वरोजगार कर सकें। विद्यार्थी और उनके अभिभावक अपनी अपनी शंकाओं को दूर कर रहे हैं। साथ ही कौन सा कोर्स का चयन किया जाए, इसकी राय ले रहे हैं।

राजकीय कन्या कॉलेज चीका के प्राचार्य राजेंद्र अरोड़ा ने कहा कि इस बार तीन मेजर व एक माइनर विषय विद्यार्थी को लेना होगा। मेजर विषय की सप्ताह में एक-एक घंटे की चार क्लास होंगी। माइनर विषय की सप्ताह में दो घंटे की क्लास होगी। विद्यार्थी अब स्किल कोर्स करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बोलना सीखते हैं। दाखिले के लिए 17 से 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे। 30 जून को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगी। पांच जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। 20 जुलाई को पहली मेरिट वाले विद्यार्थी फीस जमा कर सकेंगे। 21 जुलाई को ओपन काउंसलिंग के आधार पर दाखिले शुरू होंगे।

क्लाउड कंप्यूटिंग स्किल, एडवांस स्प्रेड शीट टूल्स लर्निंग, बेसिक आई टूल्स, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनिमेशन, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, फार्मिंग, फिश फार्मिंग, डेयरी प्रोसेसिंग, केड एंड फैशन डिजाइनिंग, मशरूम खेती, नर्सरी एंड गार्डिंग, स्मॉल स्केल कैटरिंग, फूड वेस्ट एंड बाय प्रोडक्स्स, यूटिलाइजेशन, फ्रोजन फूड टेक्नॉलोजी, स्केच मेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रिपेयरिंग, फोटोग्राफी, चॉकलेट क्रॉफ्ट्स, ट्रेनिंग इन योगासन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स टेस्टिंग, डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन, टाइपिंग शॉर्ट हैंड इन हिंदी, टाइपिंग शॉर्ट हैंड इन इंग्लिश, प्रिंट डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डूडल आर्ट, टैटू मेकिंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग मेंटीनेंस, मोबाइल फोन रिपेयरिंग, मोबाइल एप डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटीनेंस, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, आईटी रिटर्न फाइलिंग, मेकिंग ऑफ मैप, वर्टिकल फार्मिंग, बेकिंग फूड क्वालिटी टेस्टिंग, हेयर केयर, स्किन केयर, रंगोली डिजाइनिंग, क्ले एंड पॉट मेकिंग, क्लासिकल सिंगिंग, लाइट वोकल म्यूजिक, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, कैलीग्राफी, रिपोर्ट राइटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, टेक्सटाइल कलरिंग व डिजाइनिंग

Related posts

कैथल में पंजाब के युवक की मौत:लाइन में खड़ी ट्राली के नीचे सो रहा था, ड्राइवर ने चला दिया ट्रैक्टर

The Haryana

किसान भी ड्रोन से करेंगे स्प्रे, बैठे-बैठे पांच किलोमीटर परिधि में किया जा सकेगा स्प्रे

The Haryana

हरियाणा के सांसद ने राज्यसभा छोड़ी:उपराष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा; अब राज्य सरकार में मंत्रीपद की कोशिश में जुटे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!