The Haryana
All Newsमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचारहरियाणा

अंबाला जेल में बढ़े सुसाइड केस: डेढ़ माह में 3 ने कर ली आत्महत्या

हरियाणा की सेंट्रल जेल अंबाला में हवालाती आत्महत्या और आत्महत्या का प्रयास जैसा कदम उठा रहे हैं। डेढ़ माह में 3 हवालाती सुसाइड कर चुके हैं। वहीं शुक्रवार को सेंट्रल जेल में बंद BJP पन्ना प्रमुख व उसके बेटे को गोली मारकर कार लूटने के आरोपी द्वारा सुसाइड करने के बाद एक अन्य और हवालाती द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर हवालाती बंदी के खिलाफ धारा 309 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

गर्दन पर नुकीली चीज से वार

जेल प्रशासन के मुताबिक, गणेश विहार निवासी भारत मित्तल उर्फ अखिल थाना पिंजौर पंचकूला में 3 फरवरी 2022 को दर्ज एफआईआर 67 में धारा 302, 201 के तहत सेंट्रल जेल अंबाला में बंद है। 14 जुलाई को हवालाती भारत मित्तल उर्फ अखिल ने पहले जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल और अस्पताल स्टाफ से अभद्रता की। इसके उपरांत किसी नुकीली चीज से गर्दन पर वार करके आत्महत्या का प्रयास किया। जेल प्रशासन तुरंत बंदी को अस्पताल में दाखिल कराया। जेल प्रशासन की शिकायत पर बलदेव नगर थाना पुलिस ने हवालाती बंदी भारत के खिलाफ धारा 309 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BJP पन्ना प्रमुख की गाड़ी लूटने के आरोपी कर चुका है सुसाइड

3 जुलाई को BJP पन्ना प्रमुख व उसके बेटे को गोली मारकर कार लूटने के आरोपी राजपुरा पंजाब के गांव नलाकलां निवासी नाजरगिर गत शुक्रवार को ही जेल में सुसाइड किया है। हालांकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। अंबाला CIA-1 ने 7 जुलाई को आरोपी नाजरगिर को गिरफ्तार करके 3 दिन के रिमांड पर लिया था, जिसके बाद आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया था।

10 जून को सर्वजीत की हुई थी मौत

चोरी के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद सर्वजीत की 10 जून को मौत हुई थी। जेल प्रशासन ने अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की बात कही थी।हालांकि, सर्वजीत के परिजनों ने चोरी के झूठे केस में फंसा कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था।

29 जून को गुरमीत ने किया था सुसाइड

पटवी पुलिस चौकी में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी जगाधरी (यमुनानगर) निवासी गुरमीत सिंह का शव 29 जून को पेड़ पर लटका मिला था। जेल प्रशासन के मुताबिक, हवालाती बंदी ने जेल में आने के एक दिन बाद ही पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त गुरमीत के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई थी।

Related posts

हल्का-गुहला चीका में निकाली गई कलश यात्रा

The Haryana

प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा में रैली: बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं पर ध्यान केंद्रित

The Haryana

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले BJP प्रदेशाध्यक्ष जोशी, पद से इस्तीफे की पेशकश की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!