( गगन थिंद ) वार्ड 2 से नगर पार्षद सीमा वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सोनी व वार्ड 25 से नगर पार्षद विनस गुप्ता व अनीश गुप्ता ने ज्यों ज्यों विधानसभा के चुनाव के मतदान का समय नजदीक आ रहा है त्यों त्यों कैथल में भाजपा की जमीन खिसक रही है, सांसद रणदीप सुरजेवाला प्रतिदिन भाजपा के किले में सेंधमारी कर रहे हैं। कैथल हल्के के सरपंच, जिला पार्षद, नगर पार्षदों व भाजपा के नेताओं व कर्मठ कार्यकर्ताओं क़ो कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करवाकर चुनावी माहौल क़ो सम्पूर्ण तौर से आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में कर लिया है। रणदीप सुरजेवाला ने दिन रात एक करके कैथल में आदित्य सुरजेवाला के लिए भारी मतों से जीत सुनिश्चित कर दी है।
आज सर्राफा बाजार में जनसभा करके वार्ड 2 से नगर पार्षद सीमा वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सोनी व वार्ड 25 से नगर पार्षद विनस गुप्ता व अनीश गुप्ता सहित प्रधान मैढ़ सुनार परिवार हरियाणा व पूर्व पार्षद विनोद सोनी, स्वर्णकार संघ प्रधान सोनू वर्मा, स्वर्णकार संघ उपप्रधान विकास वर्मा, स्वर्णकार संघ उपप्रधान रुपेश वर्मा, स्वर्णकार संघ सैकटरी उप्रधान अभिमन्यु वर्मा, स्वर्णकार संघ सह सैकटरी उपप्रधान राजकुमार वर्मा, स्वर्णकार संघ कैशियर उपप्रधान विशाल वर्मा, पूर्व प्रधान प्रवीण सर्राफ पूर्व प्रधान जीतेन्द्र चौधरी, समाज सुनार धर्मशाला प्रधान श्रवण वर्मा ने सैंकडो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया और ज्यादा से ज्यादा मतों से आदित्य सुरजेवाला क़ो कैथल से जीताने का संकल्प लिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैथल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है, नगर परिषद से लेकर सरकारी दफ़्तरों तक रिश्वत का खेल चल रहा है। सिर्फ हवा हवाई वादों और बातों से कैथल क़ो बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने कैथल क़ो एक मंदिर की तरह सजाकर उसे हरियाणा का नंबर एक बनाया। हर प्रकार से अनेकों कार्यों से सजाया व संवारा। हमें फिर से वही जगमगाता कैथल चाहिए जहाँ हम गर्व से कह सके कि हम कैथल से हैं और ये काम सिर्फ आदित्य सुरजेवाला व रणदीप सुरजेवाला ही करवा सकते हैं इसलिए हमने कैथल की तरक्की के लिए आदित्य सुरजेवाला क़ो चुना है।
रणदीप सुरजेवाला ने सीमा देवी, विनोद सोनी, विनस गुप्ता, अनीश गुप्ता के साथ आए सैंकड़ो साथियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। सुरजेवाला ने कहा कि अबकी बार आपके आशीर्वाद से एक ऐसी सरकार बनाएंगे जिसमें हर किसी की चलेगी। मैंने आदित्य सुरजेवाला क़ो भी एक बात सिखाई है कि लोगों के सिर्फ काम व सेवा करना बाकी काम आपको कैथल के बुजुर्गों का मार्गदर्शन सीखा देगा। आपको मेरे तौर पर एक मिस्त्री मिला अब मैं आपको आदित्य सुरजेवाला के रूप में दूसरा छोटा मिस्त्री दे रहा हूँ, आपके आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ये मिस्त्री आपके अधूरे कार्यों क़ो पूरा करेगा, बाकी अगर कोई कसर रह जाएगी तो आपका अजीज रणदीप सुरजेवाला हर वो ताले क़ो खोल देगा जिसमें कैथल की तरक्की का रास्ता खुलेगा।