The Haryana
All Newsरेवाड़ी समाचार

CHC और PHC का औचक निरीक्षण; लेट लतीफी की शिकायतों के बाद 6 से ज्यादा टीमों ने संभाला मोर्चा

एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद शनिवार को रेवाड़ी जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया। DC यशेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में CHC और PHC का औचक निरीक्षण किया गया। लेट लतीफी और लापरवाही की शिकायतों के बाद यह एक्शन लिया गया। इसके लिए 6 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं, जिनका निरीक्षण अभी जारी है। टीमों में जिले के तमाम बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है।

प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सही ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने की जानकारी मिल रही थी। इस तरह की शिकायतें सीधे सरकार के पास पहुंचीं, जिसके बाद डीसी यशेन्द्र सिंह ने कई टीमें गठित कीं। इसमें एडीसी, जिले के तीनों एसडीएम, डीडीपीओ, डीएमसी, डीआरओ जैसे अधिकारियों को शामिल करके शनिवार सुबह जिले की तमीम पीएचसी और सीएचसी का निरीक्षण किया। एक टीम में खुद डीसी यशेन्द्र सिंह भी शामिल रहे। हालांकि औचक निरीक्षण में क्या कुछ निकलकर आया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

वहीं डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी ढंग से लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय एवं पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से स्वास्थ्य केंद्रों पर लेट लतीफी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीसी ने अलग-अलग निरीक्षण टीमों का गठन करते हुए जिला के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच स्वास्थ्य चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता को देखा, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान करने की प्रक्रिया का भी किया निरीक्षण।

Related posts

जिला बार एसोसिएशन कैथल में हुआ रणदीप सुरजेवाला का भव्य स्वागत, जिला बार एसोसिएशन ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन, कैथल क़ो सजाना व संवारना ही हमारा लक्ष्य – रणदीप सुरजेवाला

The Haryana

तीन महाविद्यालयों में आए 5258 ऑनलाइन आवेदन

The Haryana

यमुनानगर PWD कार्यालय में यूनियनों के बीच विवाद: कमरे को लेकर झगड़ा, एसडीओ पर नशे में महिला से छेड़छाड़ का आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!