The Haryana
All Newsचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

सुशील गुप्ता का भाजपा पर कटाक्ष:हरियाणा AAP प्रभारी का ट्वीट- मनोहर लाल सरकार रशियन डांस पर पैसा फूंकने वाली

हरियाणा में इन दिनों आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर कटाक्ष करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। आप ने एक बार फिर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चल रहे थानों पर कटाक्ष किया है। हरियाणा प्रभारी और सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि यह है हरियाणा, यहां स्कूल में चलता है पुलिस थाना। रशियन डांस पर पैसा फूंकने वाली सरकार न स्कूल बनवा रही है और न ही पुलिस थाना। थाने स्कूल की बिल्डिंग में खुले हुए हैं और स्कूल धर्मशालाओं में। बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर स्कूल इमारतों में पुलिस थाने चल रहे हैं।

विज ने किया केजरीवाल पर कटाक्ष

वहीं हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने पंजाब सरकार एवं अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठ के आधार पर जन्मी पार्टी हमेशा से झूठ ही बोलती है। वह दिन दूर नही जब आम आदमी पार्टी की सरकार की हालात श्रीलंका जैसी न हो जाए। आप के नेता दो प्रदेश की सत्ता ही चला लें, वही बड़ी बात है, हरियाणा और दूसरे राज्यों के सपने देखना बंद कर दें। बीते चुनाव में कई राज्यों में आम आदमी पार्टी ने कैंडिडेट उतारे, क्या हाल हुआ सबको पता है। पंजाब में आप की जीत नहीं हुई, कुछ पार्टियों की हार हुई है।

Related posts

खतरों के बीच विद्यार्थियों को लेकर रोमानिया से दिल्ली पहुंचा हरियाणा का बेटा,

The Haryana

नाबालिग ने माता-पिता की हत्या कर शव घर में दफनाया, पुलिस से बोला-मुझसे प्यार नहीं करते थे

The Haryana

करनाल में घर से सैर करने निकली दो नाबालिग बहनें, 24 घंटे बाद नहर में मिले दोनों के शव एक दसवीं कक्षा में पढ़ती है और दूसरी 7वीं कक्षा में पढ़ती है.

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!