The Haryana
करनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमजींद समाचारपलवल समाचारराजनीतिवायरलसिरसा समाचारहरियाणा

पलवल में विवाहिता की संदिग्ध मौत:पिता ने लगाए हत्या के आरोप, कहा- दहेज के लिए किया बेटी का मर्डर

(गौरव धीमान) पलवल जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास और देवरों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि 3 दिन पहले आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर मायके से 2 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा था। होडल थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

दहेज को लेकर की थी मारपीट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के ऐलमपुर गांव निवासी चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब 6 साल पहले उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी गुंजन की शादी रेलवे रोड़ होडल निवासी लखविंद्र उर्फ देवा के साथ की थी। शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। 10 अक्टूबर को उसकी बेटी गुंजन ने उनके पास फोन किया कि पति लखविंद्र, सास पुष्पा, देवर अंकित व सौरव ने उसके साथ मारपीट की है।

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

आरोपी उससे 2 लाख रुपए लाने के लिए कह रहे हैं। वह अपने भाई के साथ गुंजन की ससुराल पहुंचा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तथा गुंजन को साथ भेजने के लिए कहा, परंतु उन्होंने नहीं भेजा। रविवार रात को लखविंद्र का फोन आया कि गुंजन ने फांसी लगा ली है। वह तुरंत गुंजन की ससुराल पहुंचा तो आरोपियों ने कहा कि गुंजन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। गुंजन के गले पर निशान है। उन्हें शक है कि लखविंद्र, पुष्पा, अंकित और सौरव ने उसकी बेटी गुंजन को फांसी लगाकर हत्या की है।

जांच में जुटी पुलिस

होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका गुंजन के पिता ने जो शिकायत दी है, उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

आंगनवाड़ी वर्कर्स को पंचकूला पहुंचने से पहले बरवाला के पास पुलिस ने रोका; वर्करों ने लगाया जाम, पुलिस के उठाने पर धक्का मुक्की

The Haryana

हरियाणा में पुलिस चौकी के बाहर जहर निगला, जेल भेजने की धमकी दी तो सुसाइड किया

The Haryana

कैथल में कोरोना से महिला की मौत- 47 नए मामले आए सामने, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 916

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!